कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी ने अटल बिहारी को किया याद, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का वीडियो साझा कर दिया ये संदेश

By अनुराग आनंद | Published: April 4, 2020 05:37 PM2020-04-04T17:37:27+5:302020-04-04T17:37:27+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी के वीडियो के माध्यम से एक तरह से देशवासियों से कोरोना को हराने के लिए एकजुट होने की अपील की है।

PM narendra Modi remembered Atal Bihari, shared this message of former Prime Minister Vajpayee's video | कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी ने अटल बिहारी को किया याद, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का वीडियो साझा कर दिया ये संदेश

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsशानिवार शाम तक पिछले 24 घंटे में 601 मामले सामने आए, जो अब तक के एक दिन में आए मामले में सर्वाधिक है।इसके साथ ही देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2902 हो गई है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आज कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या लगभग 3000 हो गई है। इसी बीच अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो शेयर करके पीएम नरेंद्र मोदी ने एक तरह से देशवासियों से कोरोना को हराने के लिए एकजुट होने की अपील की है।

उन्‍होंने इसके जरिये तमाम बाधाओं के बावजूद अपने प्रयासों में जुटे रहने और इस मुश्किल परिस्थिति का सामना करते हुए जीत हासिल करने का संदेश दिया है।  

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों/सहयोगी स्‍टाफ और लोगों के मनोबल को बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को पूर्व पीएम (स्‍वर्गीय) अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है, इसमें अटलजी अपनी बहुचर्चित और बेहद लोकप्रिय कविता 'आओ फिर से दिया जलाएं' को पढ़ रहे हैं। 

बता दें कि शानिवार शाम तक पिछले 24 घंटे में 601 मामले सामने आए, जो अब तक के एक दिन में आए मामले में सर्वाधिक है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक देश भर में कोरोना संक्रमण से कुल 68 लोगों की मौत हुई है।  इसमें से पिछले 24 घंटे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, इन सबके बीच एक अच्छी खबर यह है कि अब तक देश भर में कुल 183 लोग संक्रमण से वापस स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं या जाने वाले हैं।

Web Title: PM narendra Modi remembered Atal Bihari, shared this message of former Prime Minister Vajpayee's video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे