विकास के लिए संसाधन नहीं मोटिवेशन की कमी, मिशन मोड की जरूरतः नरेंद्र मोदी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 10, 2018 10:26 AM2018-03-10T10:26:57+5:302018-03-10T11:27:41+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हाल में राष्ट्रीय जन प्रतिनिध सम्मेलन को संबोधित करते हुए सर्वांगीण विकास पर दिया जोर।

PM Narendra Modi at National Legislators Conference in Parliament: top points speech | विकास के लिए संसाधन नहीं मोटिवेशन की कमी, मिशन मोड की जरूरतः नरेंद्र मोदी

विकास के लिए संसाधन नहीं मोटिवेशन की कमी, मिशन मोड की जरूरतः नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 10 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सर्वांगीण विकास पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त विकास के लिए संसाधन की नहीं मोटिवेशन की जरूरत है। प्रत्येक राज्य में ऐसे कुछ जिले होते हैं जो विकास में काफी आगे होते हैं। उनसे सीख लेते हुए हमें पिछड़े जिलों पर काम करना होगा। पीएम मोदी शनिवार को संसद के सेंट्रल हाल में राष्ट्रीय जन प्रतिनिध सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में देशभर के सांसद और विधायक जुटे हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की खास बातेंः-

- जनभागीदारी बहुत जरूरी है। जहां भी लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर किसी मुहिम का साथ दिया है वहां बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

- बराबरी के लिए सभी जिलों का विकास जरूरी है। हमें साथ मिलकर पिछड़े जिलों का विकास करना होगा। 

- ज्यादा उम्र के जिलाधिकारी विकास में बाधक हैं। पिछड़े जिलों में ऐसे अधिकारियों को भेजा जाएगा जिनमें काम करने की ललक हो।


- लोगों को मिशन मोड में जोड़ने की जरूरत है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्रियों से भी बात कर रहा हूं।

- हमारे पर मैनपॉवर है, संसाधन हैं, माद्दा है। सामाजिक न्याय के लिए हमें साथ मिलकर काम करना होगा। 

Web Title: PM Narendra Modi at National Legislators Conference in Parliament: top points speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे