न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं पीएम मोदी: ममता बनर्जी

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 27, 2018 19:01 IST2018-07-27T19:01:21+5:302018-07-27T19:01:21+5:30

ममता बनर्जी की यह टिप्पणी केंद्रीय कैबिनेट द्वारा इस महीने धान सहित सभी 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की पृष्ठभूमि में आयी है।

Pm narendra modi misleading country over MSP hike: Mamata Banerjee | न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं पीएम मोदी: ममता बनर्जी

न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं पीएम मोदी: ममता बनर्जी

कोलकाता , 27 जुलाई:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के बारे में लोगों को ‘‘ गुमराह ’’ करने का आरोप लगाया। 

बनर्जी की यह टिप्पणी केंद्रीय कैबिनेट द्वारा इस महीने धान सहित सभी 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की पृष्ठभूमि में आयी है।उन्होंने विधानसभा में कहा , ‘‘ प्रधानमंत्री गलत सूचना फैला रहे हैं। वह न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। केंद्र ने समर्थन मूल्य मात्र 200 रूपये बढ़ाया है लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसे 50 प्रतिशत बढ़ाया गया है जो कि पूरी तरह से गलत है। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देगा। यद्यपि हमने अपने किसानों की आय पहले ही दोगुनी कर दी है। ’’ उन्होंने कहा कि देश में करीब 1200 किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनमें पश्चिम बंगाल से एक भी किसान नहीं है। 

बनर्जी ने मांग की कि केंद्र किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर दो लाख रूपये करे। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड फार्म पर मोदी की तस्वीर लगाने के प्रस्ताव की आलोचना की और कहा कि इस पहल के लिए राज्य भी बड़ा हिस्सा देते हैं। 

सुषमा स्वराज ने किया खुलासा- 39 भारतीयों को इराक भेजने वाला एजेंट अब भी लोगो को भेज रहा है विदेश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Pm narendra modi misleading country over MSP hike: Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे