सीएम मनोहर पर्रिकर की तबीयत में हो रहा सुधार, पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंच जाना हाल 

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 19, 2018 01:45 IST2018-02-19T00:39:17+5:302018-02-19T01:45:26+5:30

सीएम पर्रिकर की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी सेहत में सुधार न होने पर उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर आया गया।

pm narendra modi meets manohar parrikar at lilavati hospital mumbai | सीएम मनोहर पर्रिकर की तबीयत में हो रहा सुधार, पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंच जाना हाल 

सीएम मनोहर पर्रिकर की तबीयत में हो रहा सुधार, पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंच जाना हाल 

मुंबई, 19 फरवरीः गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा था कि उन्हें पैनक्रियाज का कैंसर है, जिसको लेकर रविवार शाम अस्पताल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ऐसी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। सीएम पर्रिकर को 15 फरवरी को मुंबई के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

सीएम पर्रिकर को कैंसर के संबंध में लीलावती अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने बयान जारी कर कहा कि हमारे ध्यान में आया है कि उनके स्वास्थ्य के संबंध में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में भ्रामक और गुमराह करने वाली खबरें आ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर इलाज का असर हो रहा है। 



वहीं, रविवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनोहर पर्रिकर से मुंबई के लीलावती अस्पताल मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने उनसे मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। पीएम मोदी ने अपने मुंबई दौरे के दौरान समय निकाल कर पर्रिकर से मुलाकात की।


इससे पहले सीएम पर्रिकर की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी सेहत में सुधार न होने पर उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर आया गया। वे अग्नाश्य में सूजन से ग्रस्त हैं। उन्हें अभी केवल लिक्विड डाइट पर रखा गया है।

आपको बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने लड़कियों के बीयर पीने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस तथ्य से डर लगने लगा है कि मुझे अब डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है, सहन शक्ति की सीमा टूट रही है। 

Web Title: pm narendra modi meets manohar parrikar at lilavati hospital mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे