ईरान के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, PM ने कहा-भारत क्षेत्र में शांति, स्थिरता के पक्ष में

By भाषा | Updated: January 15, 2020 23:42 IST2020-01-15T23:42:25+5:302020-01-15T23:42:25+5:30

भारत में जरीफ का स्वागत करते हुए मोदी ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर सितम्बर 2019 में राष्ट्रपति रूहानी के साथ हुई अपनी सौहार्दपूर्ण बैठक को याद किया।

Pm Narendra Modi Meets iran minister saying that India is in favour of stability | ईरान के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, PM ने कहा-भारत क्षेत्र में शांति, स्थिरता के पक्ष में

ईरान के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, PM ने कहा-भारत क्षेत्र में शांति, स्थिरता के पक्ष में

Highlightsईरान के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की ईरान के विदेश मंत्री से कहा कि भारत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के पक्ष में है।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री से कहा कि भारत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के पक्ष में है। यहां ‘रायसीना डॉयलाग’ में भाग लेने आए ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश मंत्री ने इस क्षेत्र के हालिया घटनाक्रम पर अपने नजरिये को साझा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भारत की बहुत रुचि है।’’

प्रधानमंत्री ने चाबहार परियोजना में प्रगति के लिए ईरानी नेतृत्व को धन्यवाद दिया। भारत में जरीफ का स्वागत करते हुए मोदी ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर सितम्बर 2019 में राष्ट्रपति रूहानी के साथ हुई अपनी सौहार्दपूर्ण बैठक को याद किया।

प्रधानमंत्री ने ईरान के साथ मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया। 

Web Title: Pm Narendra Modi Meets iran minister saying that India is in favour of stability

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे