PM मोदी के झारखंड दौरे को लेकर काले रंग का दहशत, जूते-चप्पल से लेकर हर चीज पर लगाया बैन

By एस पी सिन्हा | Published: December 31, 2018 04:18 PM2018-12-31T16:18:39+5:302018-12-31T16:27:29+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्र में पुलिस अधीक्षक ने साफ लिखा है कि पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पलामू जिला में परिभ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है.

pm narendra modi Jharkhand visit and Black shoes banned | PM मोदी के झारखंड दौरे को लेकर काले रंग का दहशत, जूते-चप्पल से लेकर हर चीज पर लगाया बैन

PM मोदी के झारखंड दौरे को लेकर काले रंग का दहशत, जूते-चप्पल से लेकर हर चीज पर लगाया बैन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को झारखंड के पलामू में प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, सभास्थल पर विभिन्न जिलों से आनेवाले विभिन्न विभागों के कर्मियों-आम लोगों को काला रंग के वस्त्र एवं काला रंग का सामान लेकर नहीं आने का फरमान जारी किया गया है. इस बावत पलामू के पुलिस अधीक्षक ने चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू के उपायुक्तों को एक पत्र भेजा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्र में पुलिस अधीक्षक ने साफ लिखा है कि पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पलामू जिला में परिभ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसलिए जिले के विभिन्न विभागों के कर्मियों के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जो लोग लाये जा रहे हैं, उन्हें पूर्व से ही निर्देशित कर दिया जाय कि वे काले रंग का पोशाक जैसे काले रंग का चादर, पैंट, शर्ट, कोर्ट, स्वेटर, मफलर, टाई, जूता, मोजा आदि पहनकर या काला रंग का बैग, पर्स, कपड़ा आदि लेकर सभास्थल पर न आये तथा सभी कर्मी, लोग अपने साथ कोई भी पहचान पत्र अवश्य लावें. 

इस पत्र की प्रतिलिपि पलामू और हजारीबाग के मंडलीय आयुक्तों तथा पलामू क्षेत्र के डीआईजी को भी सूचनार्थ प्रेषित कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक के इस पत्र ने दो बातों को रेखांकित कर दिया है कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित परिभ्रमण यात्रा में भीड़ जुटाने का काम, इन जिलों के विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने संभाल लिया हैं. 

ऐसे में कहा जा रहा है कि पूर्व में जो भीड़ जुटाने का काम पार्टी या प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर निर्भर करता था. लेकिन, अब भीड़ जुटाने का काम भाजपा शासित राज्यों में विभागीय अधिकारी संभालने लगे हैं. यही नहीं अधिकारियों को इस बात का भय भी सताने लगा है कि अगर काला रंग का मामला, येन-केन प्रकारेण भी उठ गया तो उनका कैरियर चौपट करने में भाजपा शासित राज्य के नेता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. 

शायद यही कारण है कि काले रंग का जूता पर भी आफत आने लगा है, जो शायद सभी पहनते हैं. लेकिन अब काले रंग दहशत के कारण अब काले रंग का जूता भी इस परिभ्रमण कार्यक्रम में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Web Title: pm narendra modi Jharkhand visit and Black shoes banned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे