'गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है', वाराणसी में बोले पीएम मोदी

By रुस्तम राणा | Published: December 23, 2021 02:43 PM2021-12-23T14:43:20+5:302021-12-23T15:03:37+5:30

पीएम मोदी ने कहा, हमारे यहां गाय की बात करना, गोबर्धन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।

PM Narendra Modi inaugurates 22 developmental projects worth Rs 870 crores in his parliamentary constituency | 'गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है', वाराणसी में बोले पीएम मोदी

'गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है', वाराणसी में बोले पीएम मोदी

Highlightsअपने संबोधन में लोगों को बताया पशुधन का महत्व कहा- गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, पर हमारे लिए मातापीएम ने मोदी ने कहा- प्राकृतिक खेती की तरफ मुड़ना ही होगा

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को 870 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने वाराणसी में गुरुवार को 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्मजयंती है। उनकी स्मृति में देश, किसान दिवस मना रहा है। 

पीएम मोदी ने कहा, हमारे यहां गाय की बात करना, गोबर्धन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।

पीएम मोदी ने डेयरी सेक्टर को मजबूती बनाने को लेकर कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना, आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है।

पीएम ने कहा 6-7 वर्ष पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन लगभग 45 प्रतिशत बढ़ा है। आज भारत दुनिया का लगभग 22 प्रतिशत दूध उत्पादन करता है। मुझे खुशी है कि यूपी आज देश का सबसे अधिक दूध उत्पादक राज्य तो है ही, डेयरी सेक्टर के विस्तार में भी बहुत आगे है।

पीएम मोदी ने कहा मेरा अटूट विश्वास है कि देश का डेयरी सेक्टर, पशुपालन, श्वेत क्रांति में नई ऊर्जा, किसानों की स्थिति को बदलने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। 

पीएम ने अपने संबोधन ये बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो ने देशभर के लिए एकीकृत व्यवस्था जारी की है। सर्टिफिकेशन के लिए कामधेनु गाय की विशेषता वाला एकीकृत LOGO भी लॉन्च किया गया है। ये प्रमाण, ये LOGO दिखेगा तो शुद्धता की पहचान आसान होगी और भारत के दूध उत्पादों की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।

एक बार फिर प्राकृतिक खेती का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, समय के साथ प्राकृतिक खेती का दायरा सिमटता गया, उस पर केमिकल वाली खेती हावी होती गई। धरती मां के कायाकल्प के लिए, हमारी मिट्टी की सुरक्षा के लिए, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए, हमें एक बार फिर प्राकृतिक खेती की तरफ मुड़ना ही होगा। यही आज समय की मांग है।

पीएम मोदी ने विपक्ष निशाना साधते हुए कहा, मैं जब काशी के, उत्तर प्रदेश के विकास में डबल इंजन की डबल शक्ति और डबल विकास की बात करता हूं, तो कुछ लोगों को बहुत कष्ट होता है। ये वो लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति को सिर्फ जाति, पंथ, मत-मज़हब के चश्मे से ही देखा।

पीएम ने कहा इन लोगों ने कभी नहीं चाहा कि यूपी का विकास हो, यूपी की आधुनिक पहचान बने। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़क, पानी, बिजली, गरीबों के घर, गैस कनेक्शन, शौचालय, इनको तो वो विकास मानते ही नहीं। 

उन्होंने कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की ये भाषा भी उनके सिलेबस से बाहर है। उनके सिलेबस में है- माफियावाद, परिवारवाद। उनके सिलबस में है- घरों-जमीनों पर अवैध कब्जा।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के समय यूपी के लोगों को जो मिला और आज यूपी के लोगों को हमारी सरकार से जो मिल रहा है, उसका फर्क साफ है। हम यूपी में विरासत को भी बढ़ा रहे हैं, यूपी का विकास भी कर रहे हैं।

Web Title: PM Narendra Modi inaugurates 22 developmental projects worth Rs 870 crores in his parliamentary constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे