लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे के गढ़ में की विकास परियोजनाओं की शुरुआत, यादगिर को बताया 'दाल का कटोरा'

By शिवेंद्र राय | Updated: January 19, 2023 13:50 IST

पीएम मोदी ने कर्नाटक को 10 हजार 800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यादगिर के कोडेकल में सिंचाई, पीने के पानी और दूसरी विकास परियोजाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने कर्नाटक में किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यासहमारी सरकार 'विकास, विकास और विकास' के मंत्र पर केंद्रित है- पीएम मोदीपीएम मोदी ने यादगिर को 'दाल का कटोरा' बताया

यादगिर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे पर कलबुर्गी और यादगिर जिलों में 10,800 करोड़ रुपये की सिंचाई, पेयजल और सड़क विकास से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कलबुर्गी और यादगिर जिलों को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गढ़ माना जाता है। ऐसे में चुनावी साल में प्रधानमंत्री मोदी की कर्नाटक को दी गई सौगात को चुनावी तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यादगिर के किसानों की जमकर तारीफ की और यादगिर को दाल का कटोरा बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,  "यहां की दालें देश भर में पहुंचती हैं। भारत ने दालों के लिए विदेशी निर्भरता को ​कम किया है तो इसमें उत्तर कर्नाटक के किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है।"

यादगिर में पीएम मोदी ने कहा,  "हमारे देश में दशकों तक करोड़ों छोटे किसान भी हर सुख-सुविधा से वंचित रहे, सरकारी नीतियों में उनका ध्यान तक नहीं रखा गया। आज यही छोटे किसान देश की कृषि नीति की सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। हमारी सरकार वोट बैंक की राजनीति पर नहीं, बल्कि विकास, विकास और विकास के मंत्र पर केंद्रित है। पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के बारे में सोचा भी नहीं था। उन्होंने यहां निवेश करने या यहां कोई बुनियादी ढांचा विकसित करने की जहमत नहीं उठाई। यादगिर के साथ हम देश के 100 आकांक्षी जिलों में सुशासन की संभावनाएं लेकर आए। इन जिलों में 2014 के बाद से, विकास अभूतपूर्व रहा है।"

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-150C के 65.5 किलोमीटर लंबे भाग का शिलान्यास भी किया। यह 6 लेन की ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है। इसे करीब 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि  उत्तर कर्नाटक में जिस तरह से विकास कार्य हो रहा है वह काबिले तारीफ है। जैसा कि भारत ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं, अब समय आ गया है कि वह आने वाले समय में और अधिक मजबूत हौसलों के साथ आगे बढ़े।

पीएम ने आगे कहा, "सूरत-चेन्नई इकोनॉमी कॉरिडोर का हिस्सा जो कर्नाटक में पड़ता है, उस पर भी आज काम शुरू हुआ है। इससे यादगिर, रायचूर और कलबुर्गी सहित इस पूरे क्षेत्र में 'ईज ऑफ डूइंग' भी बढ़ेगी और रोजगारों को बल मिलेगा।  विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए कर्नाटक के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।"

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकर्नाटकमल्लिकार्जुन खड़गेBJPकांग्रेसAgriculture Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट