लाइव न्यूज़ :

'लोग यहां बेटी ब्याहने से क्यों कतराने लगे?', बुंदेलखंड के महोबा में विपक्ष पर इस अंदाज में बरसे पीएम मोदी

By भाषा | Updated: November 19, 2021 17:26 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महोबा से बुंदेलखंड के लिए 3,240 करोड़ रुपये की लागत से बनी परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Open in App
ठळक मुद्देपिछली सरकारों ने बुंदेलखंड क्षेत्र को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी: पीएम नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बुंदेलखंड से संबंधित 3,240 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना का उद्घाटन।

महोबा (उत्तर प्रदेश): विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक शासन कर चुकी पूर्ववर्ती सरकारों ने बारी-बारी से बुंदेलखंड क्षेत्र को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा यहां के जंगलों और संसाधनों को माफिया के हवाले कर दिया और अब जब उसी माफिया के खिलाफ बुलडोजर चल रहा है तो कुछ लोग ‘‘हाय-तौबा’’ मचा रहे हैं।

3,240 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को 3,240 करोड़ रुपये की लागत से बनी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिनमें अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं। इन परियोजनाओं से मुख्य रूप से पानी के तरस रहे बुंदेलखंड को पेयजल मिलने लगेगा।

जनसभा में पानी की कमी की स्थानीय लोगों की समस्याओं से जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ''लोग इस क्षेत्र में बेटी ब्याहने से क्यों कतराने लगे, क्यों यहां की बेटियां पानी वाले क्षेत्र में शादी की कामना करने लगीं? इन सवालों के जवाब महोबा, बुंदेलखंड के लोग अच्छी तरह जानते हैं।’’

'पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी'

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पूर्ववर्ती सरकारों का नाम लिये बिना उन पर एक साथ निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक शासन करने वालों ने बारी-बारी से इस क्षेत्र को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां के जंगलों, संसाधनों को कैसे माफिया के हवाले किया गया, यह किसी से छिपा नहीं है। अब इन्हीं माफिया पर उत्तर प्रदेश में जब बुलडोजर चल रहा है तो कुछ लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड में पानी की कमी और उसे लेकर कोई ठोस काम नहीं किए जाने का तंज पूर्ववर्ती सरकारों पर करते हुए कहा, ''इन लोगों ने बुंदेलखंड के साथ जैसा बर्ताव किया उसे यहां के लोग कभी नहीं भूल सकते। नलकूप/हैंडपंप की बातें तो बहुत हुई लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने यह नहीं बताया कि भूजल के अभाव में उनसे पानी कैसे निकलेगा। ताल-तलैया के नाम पर फीते बहुत काटे लेकिन हुआ क्या, यह मुझसे बेहतर आप जानते हैं। बांधों और तालाबों के नाम पर घोटाले हुए। बुंदेलखंड को लूटकर पहले की सरकार चलाने वालों ने अपने परिवार का भला किया, और आपका परिवार बूंद बूंद के लिये तरसता रहा, लेकिन इससे उनको कोई सरोकार नहीं रहा।''

'पीढ़ियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है'

केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत सरकारों द्वारा पेयजल के क्षेत्र में किए गए काम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपको बहुत बड़ी सौगात सौंपने आया हूं। आज अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली बांध, भावनी बांध और रतौली चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण हुआ है। इनसे हमीरपुर, महोबा, बांदा और ललितपुर के लाखों लोगों को फायदा होगा, पीने का शुद्ध पानी मिलेगा, पीढ़ियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।’’

उन्होंने तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने वाले कानून का भी जिक्र किया और कहा,‘‘ मैंने महोबा की मुसलमान बहनों से किया गया अपना वादा पूरा किया है।’’ 

टॅग्स :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावउत्तर प्रदेशनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

क्राइम अलर्टविवाहिता से शादी की?, प्रेमी संदीप के माता-पिता और चार बहन ने मिलकर प्रेमिका ममता को काट डाला, खून से लथपथ शव और पास ही कुल्हाड़ी बरामद

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर

भारतAadhaar card update: आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को रखना है सेफ, तो अभी करें ये काम

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि