'आज तो नेहरूजी ही नेहरूजी...मजा लीजिए..',संसद में पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश के पहले प्रधानमंत्री का कब-कब किया जिक्र
By विनीत कुमार | Updated: February 8, 2022 09:33 IST2022-02-08T09:24:56+5:302022-02-08T09:33:21+5:30
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने भाषण में कांग्रेस पर कई प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने कई बार देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र किया।

लोकसभा में पीएम मोदी ने पंडित नेहरू का नाम लेकर कांग्रेस पर कसा तंज (फोटो- वीडियो ग्रैब)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। यही नहीं पीएम मोदी ने अपने इस भाषण में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी कई बार जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि वे नेहरूजी का नाम नहीं लेते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 'आपकी इच्छा होती है ना कि मैं पंडित जी का नाम नहीं लेता हूं। आज मैं बार-बार बोलने वाला हूं। आज तो नेहरू जी ही नेहरू जी, मजा लीजिए आज, आपके नेता कहेंगे मजा आ गया।' पीएम मोदी ने विपक्ष की ओर से देश में महंगाई को लेकर सरकार पर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए पंडित नेहरू का जिक्र किया।
The UPA era will be remembered for insensitive statements made by top Ministers on rising prices.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2022
Our Government is working with a spirit of compassion to ensure our people are not burdened. pic.twitter.com/nqHvuNOewL
महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के अंतिम पांच वर्षो में महंगाई 10 प्रतिशत थी जबकि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने कोविड के बावजूद महंगाई को 5.2 प्रतिशत तक रखा और खाद्य मुद्रास्फीति 3 प्रतिशत रही।
'नेहरूजी और इंदिरा गांधी की सरकार पर भी लगे आरोप'
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर भी बिना नाम लिए तंज कसा। राहुल गांधी की ओर से बार-बार मौजूदा केंद्र सरकार पर केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करने के आरोप पर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही आरोप पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी पर भी लगते थे।
पीएम मोदी ने कहा, 'पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी की सरकार के समय भी कहा जाता था- टाटा-बिड़ला की सरकार। आप उनकी ही जुबान अब बोल रहे हैं।'
'नेहरूजी किस राष्ट्र की बात करते थे?'
राहुल गांधी का नाम लिये बिना पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता को उस बयान के लिए भी आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान में भारत को राज्यों का संघ बताया गया है, राष्ट्र नहीं। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीयता को लेकर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के वक्तव्यों का उल्लेख करते हुए विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने पंडित नेहरू की किताब 'भारत की खोज' का जिक्र करते हुए पूछा कि उसमें किस भारतीयता का जिक्र है। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे लिये राष्ट्र जीवंत आत्मा है और केवल सत्ता या सरकार चलाने की व्यवस्था नहीं।'
"India is not a nation" theory of pappu beaten to shreds by Modiji with quotes from Vishnu Puran, Nehru & Tamil freedom fighter Subramaniyam Bharti.
— Shining Star 🇮🇳 (@ShineHamesha) February 7, 2022
He also took a dig at them saying that I will quote Nehru as ppl might have an allergy with Vishnu Puran.pic.twitter.com/BVCLHbtTb1
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तमिल भावना भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने जाने माने तमिल कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती की कविता का भी उल्लेख किया।
Cherry-picking famous quotes to hide your failure… that’s signature style of PM @narendramodi and this highly defocused BJP Govt!
— Pargat Singh (@PargatSOfficial) February 7, 2022
You must understand the commitment of Nehru Ji, Mr Modi before Rote learning and paper-reading his quotes! @INCIndia@INCPunjabpic.twitter.com/qXf8vJSqvV
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कभी-कभी मुझे विचार आता है कि जिस प्रकार से आप बोलते हैं, जिस प्रकार से आप मुद्दों को जोड़ते हैं तो ऐसा लगता है कि आपने मन बना लिया है कि आपको 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 'गरीबी हटाओ' नारे के कारण कई चुनाव जीते लेकिन ऐसा करने में असफल रहे।
(भाषा इनपुट)