लोकसभा चुनाव: जम्मू कश्मीर में PM मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख’ की रखी आधारशिला

By भाषा | Published: February 3, 2019 02:49 PM2019-02-03T14:49:48+5:302019-02-03T14:49:48+5:30

PM Narendra Modi in jammu kashmir updates: inauguration of development projects in leh | लोकसभा चुनाव: जम्मू कश्मीर में PM मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख’ की रखी आधारशिला

लोकसभा चुनाव: जम्मू कश्मीर में PM मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख’ की रखी आधारशिला

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख’ की आधारशिला रविवार को रखी।

जम्मू क्षेत्र में एक आईआईटी और एक आईआईएमसी के अलावा कुल चार विश्वविद्यालय हैं, वहीं कश्मीर घाटी में तीन विश्वविद्यालय और एक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) है।

मोदी ने कहा कि लद्दाख के पास अब पहला क्लस्टर विश्वविद्यालय है, जिससे लेह, करगिल, नुब्रा, जंस्कर, द्रास और खलतसी के डिग्री कॉलेज संबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि लेह और करगिल में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय होंगे।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 15 दिसंबर को लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी थी।

Web Title: PM Narendra Modi in jammu kashmir updates: inauguration of development projects in leh