"व्हॉट बंगाल थिंक्स टुडे, इंडिया थिंक्स टुमॉरो'', जानें पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल के लिए क्यों कही ये बात
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 11, 2020 12:05 IST2020-06-11T12:05:31+5:302020-06-11T12:05:31+5:30
कोरोना वायरस के संकट के बीच इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते 5-6 वर्षों में, देश की नीति और रीति में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है। अब कोरोना संकट ने हमें इसकी गति और तेज करने का सबक दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग में बंगाल की ऐतिहासिक श्रेष्ठता को हमें पुनर्जीवित करना होगा। हम हमेशा सुनते आए हैं "व्हॉट बंगाल थिंक्स टुडे, इंडिया थिंक्स टुमॉरो।" हमें इससे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना होगा। पीएम मोदी ने यह बात कोरोना वायरस के संकट के बीच आज (11 जून) को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम में कही। पीएम मोदी ने कहा, 95 वर्ष से निरंतर देश की सेवा करना, किसी भी संस्था या संगठन के लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। ICC ने पूर्वी भारत और नॉर्थ ईस्ट के विकास में जो योगदान दिया है, विशेषकर वहां की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को वो भी ऐतिहासिक है।
We have to revive the historical excellence of Bengal in manufacturing sector. We've always heard "What Bengal thinks today, India thinks tomorrow". We have to take inspiration from this and move forward together: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/rOkhCIOuvz
— ANI (@ANI) June 11, 2020
पीएम मोदी के इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम में कही अहम बातें
-पीएम मोदी ने कहा, ये समय अवसर को पहचानने का है, खुद को आजमाने का है और नई बुलंदियों की ओर जाने का है। ये अगर सबसे बड़ा संकट है, तो हमें इससे सबसे बड़ी सीख लेते हुए, इसका पूरा लाभ भी उठाना चाहिए।
- पीएम मोदी ने कहा, लोकल प्रोडक्ट्स के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड अप्रोच को अब भारत में बढ़ावा दिया जा रहा है, उसमें भी सभी के लिए अवसर ही अवसर है। जिन जिलों, जिन ब्लॉक्स में जो पैदा होता है, वहीं आसपास इनसे जुड़े क्लस्टर विकसित किए जाएंगे।
- पीएम मोदी ने कहा, किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए जो निर्णय हाल में हुए हैं, उन्होंने एग्रीकल्चर इकोनॉमी को बरसों की गुलामी से मुक्त कर दिया है। अब भारत के किसानों को अपने प्रोडक्ट, अपनी उपज देश में कहीं पर भी बेचने की आजादी मिल गई है।
LIVE: PM Modi addresses annual plenary session of Indian Chamber of Commerce (ICC). https://t.co/iQufQABlGe
— BJP (@BJP4India) June 11, 2020
-पीएम मोदी ने कहा, हर वो चीज, जिसे आयात करने के लिए देश मजबूर है, वो भारत में ही कैसे बने, भविष्य में उन्हीं का भारत निर्यातक कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है।
-पीएम मोदी ने कहा, आत्म निर्भर भारत, आत्मनिर्भरता का ये भाव बरसों से हर भारतीय ने एक एस्पिरेशन की तरह जिया है। लेकिन फिर भी एक बड़ा काश, एक बड़ा काश, हर भारतीय के मन में रहा है, मस्तिष्क में रहा है।
-पीएम मोदी ने कहा, ICC ने 1925 में अपने गठन के बाद से आज़ादी की लड़ाई को देखा है, भीषण अकाल और अन्न संकटों को देखा है। अब इस बार की ये AGM एक ऐसे समय में हो रही है, जब हमारा देश मल्टीपल चैलेंजस को चैलेंज कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, गुरुवर टैगोर ने अपनी कविता नूतोन जुगेर भोर में कहा है- ''चोलाय चोलाय बाजबे जोयेर मेरी, पाएर बेगेई पोथ केटे जाय कोरिश ना आर देरी'' यानि ''हर आगे बढ़ने वाले कदम पर घोषनाद होगा। दौड़ते पाँव ही नया रास्ता बना देंगे। अब देरी मत करो''
पीएम मोदी ने कहा, भारत में एक और अभियान अभी चल रहा है- देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का। इसमें 'People, Planet और Profit' तीनों ही विषय एड्रेस होते हैं। विशेषकर पश्चिम बंगाल के लिए तो ये बहुत ही फायदेमंद है। इससे आपके यहां जूट का कारोबार बढ़ने की संभावना बढ़ती है।
पीएम मोदी ने कहा, हर देशवासी अब इस संकल्प से भी भरा हुआ है कि इस आपदा को अवसर में परिवर्तित करना है, इसे हमें देश का बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट भी बनाना है।ये टर्निंग पॉइंट क्या है? आत्म निर्भर भारत, आत्मनिर्भरता का ये भाव बरसों से हर भारतीय ने एक आकांक्षा की तरह जिया है।

