'वजन कम करो', पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी सलाह

By विनीत कुमार | Published: July 13, 2022 08:45 AM2022-07-13T08:45:31+5:302022-07-13T08:52:22+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को वजन कम करने की भी सलाह दी।

PM Narendra Modi gives advice to RJD leader Tejashwi Yadav- Wazan Kam Karo | 'वजन कम करो', पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी सलाह

तेजस्वी यादव को पीएम मोदी ने दी खास सलाह (फोटो- ट्विटर)

Highlightsबिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के लिए मंगलवार को पटना आए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने मंच से उतरते हुए कुछ देर तेजस्वी यादव से बात की।इस दौरान पीएम मोदी ने तेजस्वी को वजन कम करने की सलाह दी, साथ ही लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर भी बात की।

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के तेजस्वी यादव को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक विशेष सलाह मिली। खबरों के अनुसार पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दी। बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के ठीक बाद निकलते हुए पीएम मोदी ने तेजस्वी से कहा, 'वजन कम करो।' पीएम मोदी मंगलवार को पटना पहुंचे थे।

मंच से उतरते हुए तेजस्वी को दी पीएम मोदी ने सलाह

बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के बाद मंच से नीचे उतरते समय पीएम मोदी हाथ जोड़कर सभी को नमस्कार कर रहे थे। मंच पर आखिर में तेजस्वी यादव मौजूद थे। पीएम मोदी उन्हें देखते हुए मुस्कराए और कहा- 'थोड़ा वजन कम करो।' इसके बाद तेजस्वी यादव भी मुस्कुराए और उनके साथ चलते चलते बात करने लगे। 

बताया जाता है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस तेजस्वी से लालू यादव की सेहत के बारे में भी बात की। लालू इन दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। तेजस्वी ने पीएम मोदी से कहा कि 'वह अब गंभीर अवस्था' से बाहर हैं। इस पर पीएम ने कहा, 'मैंने देखा है वह अब कुर्सी पर बैठ पा रहे हैं।'

गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर पर लालू यादव की उनके अस्पताल के कमरे में कुर्सी पर बैठे हुए एक तस्वीर साझा की गई थी। चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे लालू यादव पटना में घर में गिर गए थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। लालू को ह्रदय और गुर्दे की बीमारी भी है। तेजस्वी यादव ने पिछले हफ्ते बताया था कि पीएम मोदी ने भी फोन पर उनसे लालू के स्वास्थ्य का हालचाल जाना था।

बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में पटना पहुंचे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी मंगलवार शाम करीब डेढ़ घंटे के लिए जब देवघर से पटना पहुंचे थे। उनका एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बीजेपी ने अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी बिहार विधानसभा भवन पहुंचे और शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया।

समारोह के दौरान पीएम मोदी ने एक स्मारक स्तंभ का अनावरण किया। साथ ही 'कल्पतरु' का एक पौधा लगाया और एक गेस्ट हाउस तथा एक पुस्तकालय की आधारशिला रखी।

इसी के साथ पीएम मोदी बिहार विधानसभा का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री भी बन गए। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वैशाली की भूमि रहा है, जिसे दुनिया का सबसे पुराना गणराज्य कहा जाता है। उन्होंने कहा, ‘कई लोग कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र पश्चिमी प्रभाव के कारण आया। ऐसा करके वे बिहार की विरासत को कमजोर करते हैं।’ 

Web Title: PM Narendra Modi gives advice to RJD leader Tejashwi Yadav- Wazan Kam Karo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे