किसानों की कर्जमाफी पर पूर्वांचल में गरजे पीएम मोदी, चोरों को सही जगह ले जाएगा ये चौकीदार

By पल्लवी कुमारी | Published: December 29, 2018 02:30 PM2018-12-29T14:30:46+5:302018-12-29T14:30:46+5:30

#PMInGhazipur: पीएम नरेन्द्र मोदी  ने कहा, 'कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सिर्फ 800 किसानों का ही कर्ज माफ हुआ। ये कैसा खेल, कैसा धोखा।'

PM Narendra modi Ghazipur, Varanasi slams on congress kisan karj mafi mp karnataka | किसानों की कर्जमाफी पर पूर्वांचल में गरजे पीएम मोदी, चोरों को सही जगह ले जाएगा ये चौकीदार

किसानों की कर्जमाफी पर पूर्वांचल में गरजे पीएम मोदी, चोरों को सही जगह ले जाएगा ये चौकीदार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी और गाजीपुर दौरे पर हैं। यह दो महीने में प्रधानमंत्री की अपने निर्वाचन क्षेत्र की दूसरी यात्रा होगी। पीएम मोदी ने यहां गाजीपुर में कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा, वोट बटोरने के लिए लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वो मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है। सरकार बदलते ही वहाँ खाद और यूरिया के लिए लाठियां चलने लगी हैं। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा,  आपका ये चौकीदार, बहुत ईमानदारी से दिन-रात एक कर रहा है। आप अपना विश्वास और आशीर्वाद इसी तरह बनाए रखिए। क्योंकि चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ी हुई है। 


पीएम ने कहा, 'मुझ पर आपका विश्वास और आशीर्वाद ही एक दिन इन चोरों को सही जगह तक लेकर जाएगा।  6 लाख करोड़ रुपए का किसानों का कर्ज माफी का वादा किया था और दिया कितना सिर्फ 60 हज़ार करोड़।'

पीएम मोदी ने कहा, इतना ही नहीं जब CAG का रिपोर्ट आयी उसमें से 35 लाख रुपये उन लोगों को मिला जो न किसान थे, न कर्ज था और न कर्ज माफी के हकदार थे। उन्होंने कहा, 'करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से जब ये कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा तो, गाज़ीपुर का जिला अस्पताल 300 बेड का हो जाएगा।'

पीएम नरेन्द्र मोदी  ने कहा, 'कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सिर्फ 800 किसानों का ही कर्ज माफ हुआ। ये कैसा खेल, कैसा धोखा।' उन्होंने कहा, आयुष्मान भारत से कैंसर जैसे सैकड़ों गंभीर बीमारियों की स्थिति में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ है।


पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र सरकार का दृढ़ निश्चय है कि जिन्होंने भी भारत की रक्षा, सामाजिक जीवन को ऊपर उठाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा।' बता दें कि 
यह दो महीने में प्रधानमंत्री की अपने निर्वाचन क्षेत्र की दूसरी यात्रा होगी। वाराणसी में पीएम मोदी ‘राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र‘ के परिसर में ‘अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान’ और ‘दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 


सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि चावल अनुसंधान संस्थान दक्षिण एशिया और दक्षेस देशों में चावल के अनुसंधान एवं प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र बनेगा। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो नवंबर 2017 में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के फिलीपीन स्थित मुख्यालय गये ।

English summary :
PM Narendra Modi Addressed rally in Ghazipur: Prime Minister Narendra Modi is on a tour of Varanasi and Ghajipur on Saturday. It will be the second visit of the prime minister to his constituency in two months.


Web Title: PM Narendra modi Ghazipur, Varanasi slams on congress kisan karj mafi mp karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे