चमकी बुखार पर पीएम मोदी का पहला बयान- आधुनिक युग में ऐसी स्थिति हम सभी के लिए दु:खद और शर्मिंदगी की बात है

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 26, 2019 03:17 PM2019-06-26T15:17:00+5:302019-06-26T15:40:41+5:30

पीएम मोदी ने कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन दिनों अच्छी स्थिति नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि संकट से बाहर निकालने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और हमारे स्वास्थ्य मंत्री भी इस ओर ध्यान दे रहे हैं।

PM Narendra Modi First Time Speaks on Chamki Fever Encephalitis in Rajya Sabha | चमकी बुखार पर पीएम मोदी का पहला बयान- आधुनिक युग में ऐसी स्थिति हम सभी के लिए दु:खद और शर्मिंदगी की बात है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो- राज्यसभा टीवी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के उच्च सदन राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पहली बार चमकी बुखार के प्रकोप पर भी बोले। पीएम मोदी ने कहा, ''पिछले दिनों बिहार के चमकी बुखार की चर्चा हुई है। आधुनिक युग में ऐसी स्थिति हम सभी के लिए दु:खद और शर्मिंदगी की बात है। इस दु:खद स्थिति में हम राज्य के साथ मिलकर मदद पहुंचा रहे हैं। ऐसी संकट की घड़ी में हमें मिलकर लोगों को बचाना होगा।''

''आयुष्मान भारत योजना की ताकत हर उस सांसद को पता है जो जिसने अपने इलाके के गरीब के इलाज के प्रधानमंत्री को कभी चिठ्ठी लिखी हो। अब चिठ्ठी नहीं लिखनी पड़ती क्योंकि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय जाने की अब जरूरत नहीं है।''

पीएम मोदी ने कहा कि आज एक भी चिट्ठी पेंडिंग नहीं है क्योंकि उसे इस योजना से इलाज मिल रहा है। एक बीमारी से 20 साल की मेहनत चली जाती थी, क्रेडिट मोदी ले जाएगा इसकी चिंता मत करो 2024 के लिए नई योजना लेकर आएंगे।

इसके अलावा अपने भाषण में पीएम मोदी ज्यादातर समय कांग्रेस पर हमलावर रहे। उन्होंने सरदार पटेल के जरिये कांग्रेस को घेरा। पीएम मोदी ने कहा, ''हमारा मानना है कि सरदार साहब अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो शायद आज देश में जम्मू-कश्मीर की समस्या नहीं होती, हिंदुस्तान के गांवों की आज जो जद्दोजहद है वो भी न होती। 

सरदार साहब को कांग्रेस ने देश का पहला गृहमंत्री बनाया था, वो पक्के कांग्रेसी थे। लेकिन मैं हैरान हूं कि जब गुजरात में चुनाव होते हैं तो वो कांग्रेस के पोस्टर में नजर आते हैं, लेकिन देश भर में कहीं नजर नहीं आते।''

Web Title: PM Narendra Modi First Time Speaks on Chamki Fever Encephalitis in Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे