केदारनाथ में पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, जवानों से कहा- गर्व से चौड़ा हो जाता हूं, विश्व में जहां जाता हूं आपकी ही तारीफ होती है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2018 10:25 AM2018-11-07T10:25:13+5:302018-11-07T12:31:47+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी जवानों के साथ उत्तराखंड केदारनाथ में दिवाली मनाने पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने देश वासियों को इससे पहले ट्वीट कर दिवाली की बधाई दी।

Pm narendra modi diwali 2018 in kedarnath live update, modi diwali with soldiers | केदारनाथ में पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, जवानों से कहा- गर्व से चौड़ा हो जाता हूं, विश्व में जहां जाता हूं आपकी ही तारीफ होती है

केदारनाथ में पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, जवानों से कहा- गर्व से चौड़ा हो जाता हूं, विश्व में जहां जाता हूं आपकी ही तारीफ होती है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी जवानों के साथ उत्तराखंड केदारनाथ में दिवाली मनाने पहुंचे हैं। दिवाली के दिन 7 नवम्बर की सुबह ही पीएम मोदी देहरादून पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने देश वासियों को इससे पहले ट्वीट कर दिवाली की बधाई दी।  प्रधानमंत्री यहां बुधवार (दिवाली के दिन) को केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे।

पीएम मोदी ने लिखा, ''दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए।''

केदारनाथ में पीएम मोदी की दिवाली Live update

- पीएम मोदी उत्तराखंड से निकल गए हैं। 


- पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, रक्षा के क्षेत्र में हमारे देश में उन्नति का कार्य हो रहा है। विश्व में मैं जब किसी से मिलता हूं तो वे सबसे पहले हमारी सेना यानी आपकी तारीफ करते हैं और मैं गर्व के साथ चौड़ा हो जाता हूं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत माता की जय और वंदे मातरम पर नारे लगाए।



- पीएम मोदी ने कहा- देश के सेना के जवान लोगों में सुरक्षा और निडरता का भाव पैदा करती है। संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में काम के लिए दुनिया-भर में भारतीय सेना की काफी प्रशंसा की जाती है। 



 

- दिवाली के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, दिवाली के इस पर्व में मैं बहुत खुश होता हूं, भारत देश का कोई शायद ही ऐसा कोना होगा जहां दिवाली का त्यौहार नहीं मनाया जाता है। 

- हर्षिल बॉर्डर पर पीएम मोदी ने जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। जिसकी तस्वीर पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी की है। 


- केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी वहां के स्थानिय निवासियों से मिलते हुए। 


बीजेपी ने अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी की केदारनाथ मंदिर में की पूजा की तस्वीरें शेयर की है।

-


- तस्वीरों में देखें पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में पूजा करते हुए। 



- केदारनाथ मंदिर के अंदर पूजा करते पीएम मोदी

 


-  हर्षिल बॉर्डर पर जवानों से मिलकर पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए हैं। (यहां देखें पीएम मोदी को लाइव केदारनाथ मंदिर में पूजा करते।)



- पीएम मोदी ने कहा- इतने बर्फीले इलाके में भी अपने कर्तव्य के प्रति आपकी निष्ठा ही देश की शक्ति है जिससे 125 करोड़ भारतवासियों का भविष्य और उनके सपने सुरक्षित रहते हैं। 



- पीएम मोदी ने कहा, भारत रक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को हासिल कर रहा है। 

- पीएम मोदी ने यहां  पूर्व-सैनिकों के कल्याण के लिए स्थापित की गई कई योजनाओं का जिक्र किया जिसमें वन रैंक वन पेंशन शामिल है। 



- पीएम मोदी ने कहा भारतीय सैन्य बल की संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों से लेकर अपने अन्य कार्यों के लिए तारीफ की जाती है।


- उत्तराखंड के हर्षिल बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं।



- केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी।



- देहरादून पहुंचे पीएम मोदी 

Web Title: Pm narendra modi diwali 2018 in kedarnath live update, modi diwali with soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे