जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी ने बीडीसी चुनाव पर दी बधाई, कहा- '98 प्रतिशत वोट पड़ना ऐतिहासिक'

By विनीत कुमार | Published: October 25, 2019 12:46 PM2019-10-25T12:46:37+5:302019-10-25T12:48:24+5:30

5 अगस्त को राज्य से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन बिल के बाद यह यहां पहला चुनाव है। हालांकि, कांग्रेस समेत नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने इसका बहिष्कार किया था।

PM Narendra Modi congratulayes Jammu and kashmir on BDC election says 98 percent turnout is historic | जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी ने बीडीसी चुनाव पर दी बधाई, कहा- '98 प्रतिशत वोट पड़ना ऐतिहासिक'

पीएम मोदी ने कहा- बीडीसी में 98 प्रतिशत वोट ऐतिहासिक (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बीडीसी चुनाव को बताया सफलपीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- ये सूचना सभी भारतीयों के लिए गर्व करने वाली, ऐतिहासिक पल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में 24 अक्टूबर को हुए ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) के चुनाव को ऐतिहासिक बताया है। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि 1947 के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में जो हुआ वह हर भारतीय तो गर्व महसूस करायेगा।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'एक समाचर जो हर भारतीय को गर्व महसूस करायेगा। साल 1947 के बाद पहली बार जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में 24 अक्टूबर को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव हुए। इस चुनाव में ऐतिहासिक रूप से 98 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। इस चुनाव में 310 ब्लॉक में 1080 उम्मीदवार खड़े थे।' 

गौरतलब है कि 5 अगस्त को राज्य से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन बिल के बाद यह यहां पहला चुनाव है। हालांकि, कांग्रेस समेत नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने इसका बहिष्कार किया था। इस चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को वोटिंग के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने बताया, 'जम्मू-कश्मीर में 98.3 प्रतिशत मतदान हुआ।'

कुमार ने बताया कि कश्मीर क्षेत्र के 10 जिलों में मत प्रतिशत 93.65 प्रतिशत था और जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में 99.4 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो घाटी में सबसे अधिक है जबकि शोपियां और पुलवामा जिलों में क्रमश: 85.3 और 86.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुमार ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के रियासी में 99.7 प्रतिशत और जम्मू में 99.5 प्रतिशत मतदान हुआ। लद्दाख में 97.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (101) और सबसे कम चार उम्मीदवार दक्षिण कश्मीर के शोपियां में थे।  

(भाषा इनपुट)

Web Title: PM Narendra Modi congratulayes Jammu and kashmir on BDC election says 98 percent turnout is historic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे