फिजी ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से किया सम्मानित

By विनीत कुमार | Published: May 22, 2023 11:11 AM2023-05-22T11:11:56+5:302023-05-22T12:14:07+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया गया है।

PM Narendra Modi Conferred With Fiji's Highest Civilian Honour The Companion of the Order of Fiji | फिजी ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से किया सम्मानित

फिजी ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से किया सम्मानित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है। फिजी ने पीएम मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए 'द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया है। पीएम मोदी ने अपने फिजियन समकक्ष सित्विनी राबुका से यह सम्मान प्राप्त किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, 'भारत के लिए बड़ा सम्मान। प्रधानमंत्री मोदी को फिजी के पीएम द्वारा फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनके वैश्विक नेतृत्व की मान्यता के तौर पर यह सम्मान दिया गया है। केवल कुछ गैर-फिजी लोगों को ही यह सम्मान अभी तक मिला है।'

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के लोगों और फिजी-भारतीय समुदाय की पीढ़ियों को यह सम्मान समर्पित किया, जिन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष और स्थिर संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के अपने समकक्ष जेम्स मारापे के साथ हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता की। भारत का 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) के साथ जुड़ाव उसकी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने फिजी की अपनी यात्रा के दौरान 19 नवंबर, 2014 में सुवा में पहले एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। एफआईपीआईसी का दूसरा शिखर सम्मेलन 21 अगस्त, 2015 को जयपुर में हुआ था, जिसमें सभी 14 पीआईसी ने भाग लिया था।

इस शिखस सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने फिजी के पीएम राबुका से मुलाकात भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात पर ट्वीट कर कहा, 'फिजी के पीएम @slrabuka से मिलकर खुशी हुई। हमने विभिन्न विषयों पर शानदार बातचीत की। भारत और फिजी के बीच संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। हम आने वाले वर्षों में इसे और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करते हैं।'

मोदी द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने के मकसद से भारत एवं 14 प्रशांत द्वीप देशों के अहम शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। 

Web Title: PM Narendra Modi Conferred With Fiji's Highest Civilian Honour The Companion of the Order of Fiji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे