अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी का मंगलवार को यहां सिविल अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं।
नर्मदाबेन (80) अपने बच्चों के साथ शहर के न्यू रानीप इलाके में रहती थीं। प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा, "कोरोना वायरस संक्रमण से तबियत बिगड़ने पर हमारी चाची नर्मदाबेन को करीब दस दिन पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।" प्रह्लाद मोदी ने कहा, "उन्होंने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली।’’ उन्होंने कहा कि उनकी चाची के पति जगजीवनदास, प्रधानमंत्री के पिता दामोदरदास के भाई थे और उनकी कई साल पहले मृत्यु हो गई थी।
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,340 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,10,373 हो गए। प्रदेश में इसी अवधि में कोविड-19 के 158 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,486 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, गुजरात में इसी अवधि में 7,727 लोगों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,82,426 हो गई है।
राज्य में 1,21,461 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच, हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,504 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 4,35,823 पहुंच गए। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 75 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,842 हो गई। हरियाणा में अब तक 3,52,515 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 79,466 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।