आज इंदौर की मस्जिद में धर्मगुरु से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 14, 2018 10:40 IST2018-09-14T05:53:33+5:302018-09-14T10:40:50+5:30

ऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदौर पहुंचेंगे।

pm narendra modi attend dawoodi bohra community in madhya pradesh | आज इंदौर की मस्जिद में धर्मगुरु से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

आज इंदौर की मस्जिद में धर्मगुरु से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

दऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदौर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के इस खास दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम के दौरान सैफी नगर की मस्जिद में सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मिलेंगे।

इस मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु के प्रवचन का नौ दिवसीय कार्यक्रम इस बुधवार से ही शुरू हुआ है , जहां दुनियाभर के लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी की ये यात्रा सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ा गणपति होते हुए सैफी नगर पहुंचेंगे। वह सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से वे कालानी नगर, बड़ा गणपति होते हुए सैफीनगर पहुंचकर सैयदना से मुलाकात करेंगे। आधा घंटा यहां रुकने के बाद वे 12.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

इतना ही नहीं यहां करीब 30 मिनट के पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान 27 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।  मोदी की ये यात्रा बेहद खासा मानी जा रही है। इतना ही नहीं इसको आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है।

Web Title: pm narendra modi attend dawoodi bohra community in madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे