सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में बोले पीएम मोदी- इसके जैसे पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 3, 2023 13:13 IST2023-04-03T13:11:05+5:302023-04-03T13:13:58+5:30
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के डायमंड जुबली समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन करते हैं क्योंकि सीबीआई न्याय के लिए एक ब्रांड के रूप में उभरी है।

सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में बोले पीएम मोदी- इसके जैसे पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के डायमंड जुबली समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सीबीआई ने आम नागरिक को उम्मीद और ताकत दी है। सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन करते हैं क्योंकि सीबीआई न्याय के लिए एक ब्रांड के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जैसे पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता।
पीएम मोदी ने आगे कहा, "बैंक धोखाधड़ी से लेकर वन्य जीवन संबंधी धोखाधड़ी तक सीबीआई का कार्यक्षेत्र कई गुना बढ़ गया है लेकिन सीबीआई की मुख्य जिम्मेदारी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। 10 साल पहले ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करने की होड़ लगी थी। उस दौरान बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन आरोपी डरे नहीं क्योंकि सिस्टम उनके साथ खड़ा था...2014 के बाद हमने भ्रष्टाचार, काले धन के खिलाफ मिशन मोड में काम किया।"
#WATCH | 10 years ago, there was a competition to do more and more corruption. Big scams took place during that time but the accused were not scared because the system stood by them… After 2014, we worked on a mission mode against corruption, black money: PM Narendra Modi pic.twitter.com/LOqxd6mCbz
— ANI (@ANI) April 3, 2023
अपनी बात को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा, "मुझे पता है कि जिन लोगों के खिलाफ आप कार्रवाई कर रहे हैं, वे बहुत शक्तिशाली हैं, वे वर्षों से सरकार और व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं. आज भी कुछ राज्यों में वे सत्ता में हैं, लेकिन आपको (सीबीआई) अपने काम पर ध्यान देना है, किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।"