Narendra Modi Churu Lok Sabha: '2-3 बच्चे होने के बाद 'तीन तलाक', मैं बेटी को कैसे संभालूंगा, मोदी ने कहा, 'हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की'

By धीरज मिश्रा | Published: April 5, 2024 01:55 PM2024-04-05T13:55:24+5:302024-04-05T14:01:55+5:30

Narendra Modi Churu Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजस्थान के चूरू में थे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान 10 साल के कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक कदमों के बारे में बताया।

PM Narendra Modi at Public rally in Churu, Rajasthan Modi protected every Muslim family | Narendra Modi Churu Lok Sabha: '2-3 बच्चे होने के बाद 'तीन तलाक', मैं बेटी को कैसे संभालूंगा, मोदी ने कहा, 'हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की'

Photo credit twitter

Highlights10 साल के कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक कदमों के बारे में बतायापीएम ने कहा, 10 साल में जो हमने कार्य किया वह तो महज एक ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ कार्य करना है मोदी ने आपकी रक्षा तो की है, लेकिन मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा भी की है

Narendra Modi Churu Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजस्थान के चूरू में थे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान 10 साल के कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक कदमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आप लोगों से एक बात कहना चाहता हूं कि बीते 10 साल में जो हमने कार्य किया, वह तो महज एक ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी मुस्लिम माताओं बहनों को कहना चाहता हूं कि यह जो तीन तलाक था। वह उनके लिए खतरा था। मोदी ने कहा कि मेरी मुस्लिम बेटियों के सर पर यह तलवार बनकर लटकती रहती थी। मोदी ने आपकी रक्षा तो की है। लेकिन मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा भी की है। क्योंकि मुस्लिम पिता वह सोचता था बेटी की शादी करके उसे ससुराल भेजा तो है।

वहां दो तीन बच्चे करके बेटी को तीन तलाक कर भेज देगा तो बेटी को कैसे संभालूं। भाई को लगता था कि तीन तलाक के चलते मेरी बहन घर वापस आ गई तो परिवार कैसे चलेगा। हर मां को यह लगता था कि बेटी की शादी की, अगर तीन तलाक करके उसे लौटा दिया तो बेटी की जिंदगी का क्या होगा।

कांग्रेस के शासनकाल पर जमकर बरसे मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हमारी समाज की रचना ऐसी रही है कि घर होगा तो पुरुष के नाम पर, गाड़ी होगी तो पुरुष के नाम पर, खेत होगा तो पुरुष के नाम पर। सब कुछ पुरुष के नाम पर। मोदी ने तय कर लिया कि सरकार जो घर देगी वो महिलाओं के नाम पर होगा। सेना का अपमान, देश का विभाजन। ये कांग्रेस की पहचान है।

उन्होंने कहा कि जब तक इंडी अलायंस के लोग सत्ता में रहे, इन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे। हमारे जवान 'वन रैंक-वन पेंशन' की मांग करते थे, कांग्रेस ने इसे भी कभी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को 'वन रैंक-वन पेंशन' का अधिकार दिया।

Web Title: PM Narendra Modi at Public rally in Churu, Rajasthan Modi protected every Muslim family