बंगाल में पीएम मोदी का भावुक भाषण, 'भ्रष्टाचार, काले धन के खिलाफ कार्रवाई की वजह से पानी-पानी पी-पीकर कोसा जा रहा है मुझे'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 2, 2019 04:55 PM2019-02-02T16:55:18+5:302019-02-02T16:55:18+5:30

पश्चिम बंगाल की रैली में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ से बड़ी योजना नहीं बनाई गई है। इस योजना पर एक साल में 75 हज़ार करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। 

PM Narendra Modi addressing a rally in west Bengal hits at congress | बंगाल में पीएम मोदी का भावुक भाषण, 'भ्रष्टाचार, काले धन के खिलाफ कार्रवाई की वजह से पानी-पानी पी-पीकर कोसा जा रहा है मुझे'

बंगाल में पीएम मोदी का भावुक भाषण, 'भ्रष्टाचार, काले धन के खिलाफ कार्रवाई की वजह से पानी-पानी पी-पीकर कोसा जा रहा है मुझे'

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस लोगों के सपनों को कुचल रही है लेकिन केंद्र उनके सपनों को पूरा करेगा।मोदी ने कहा, संसद में कल पेश अंतरिम बजट बीजेपी सरकार की ‘सबका साथ सबका विकास’ नीति का परिचायक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार( 2 जनवरी) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोकतंत्र को कुचलने के लिए पिछली कम्युनिस्ट सरकार के रास्ते पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि यह तब भी काम नहीं आया था और अब भी काम नहीं आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिला और औद्योगिक नगर दुर्गापुर में रैलियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत किया है। 

पीएम मोदी ने कहा- ''जो लोग 4 साल पहले तक एक दूसरे का मुँह नहीं देखते थे वो कोलकाता में चौकीदार को हटाने के लिए  शपथ ले रहें थे।  घोटालों और धोखाधड़ी में लिप्त इन लोगों को चौकीदार पसंद नहीं है।''


पीएम मोदी ने कहा- ''10 साल पहले कांग्रेस सरकार ने दावा किया था कि उसने किसानों का 52,000 करोड़ रुपए का कर्जमाफ किया।'' पीएम मोदी ने कहा-  इतने पैसे से हम भी कर्जमाफी का शोर मचा सकते थे, लेकिन हमारी नीयत साफ है जिसका परिणाम किसान हित में आई है।


पीएम मोदी ने कहा- स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ से बड़ी योजना नहीं बनाई गई है। इस योजना पर एक साल में 75 हज़ार करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। 

TMC पार्टी ओर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज दुनिया इस सच्चाई को जानती है कि TMC की सरकार उन परियोजनाओं को हाथ ही नहीं लगाती जिनमें सिंडिकेट का शेयर ना हो और जहां मलाई ना मिलती हो।'

पीएम मोदी ने कहा, केंद्र ने राज्य के लिए पिछले साढ़े चार सालों में 90,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मंजूर की हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने उन्हें लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली, क्योंकि वह 'सिंडीकेट' के लिए हिस्सा चाहती है। उन्होंने कहा, जहां कहीं भी सिंडिकेट के लिए हिस्सा नहीं होता है....जहां कोई मलाई नहीं होती है, वहां तृणमूल कांग्रेस विकास परियोजनाएं शुरु करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेती है। मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में मध्यम आय वर्ग के सपनों और आकांक्षाओं की हत्या करने का आरोप भी लगाया। 


पीएम मोदी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस लोगों के सपनों को कुचल रही है लेकिन केंद्र उनके सपनों को पूरा करेगा। मोदी ने कहा, संसद में कल पेश अंतरिम बजट बीजेपी सरकार की ‘सबका साथ सबका विकास’ नीति का परिचायक है।

Web Title: PM Narendra Modi addressing a rally in west Bengal hits at congress