असम: पीएम मोदी ने कोकराझार रैली में भी राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- जिसपर माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच हो उसे डंडे से कुछ नहीं होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2020 01:54 PM2020-02-07T13:54:27+5:302020-02-07T14:02:35+5:30

PM Narendra Modi:सरकार ने 27 जनवरी को नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के चार धड़ों, ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन और एक नागरिक संस्था के साथ बोडो समझौते पर हस्ताक्षर किया था।

PM Narendra Modi addresses a public about Bodo Peace Accord in Kokrajhar Assam live updates | असम: पीएम मोदी ने कोकराझार रैली में भी राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- जिसपर माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच हो उसे डंडे से कुछ नहीं होगा

असम: पीएम मोदी ने कोकराझार रैली में भी राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- जिसपर माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच हो उसे डंडे से कुछ नहीं होगा

असम के कोकराझार में शुक्रवार (07 फरवरी) को उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। यहां बोडो समझौते पर हस्ताक्षर का जश्न मानने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया। रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कभी-कभी लोग मोदी को डंडा मारने की बाते कहते हैं। लेकिन जिस मोदी को इतनी बड़ी मात्रा में माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो उस पर कितने ही डंडे गिर जाएं उसको कुछ नहीं होता। 

दरअसल, राहुल गांधी ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 6 महीने बाद युवा पीएम मोदी को डंडे मारेगा। इसी बयान को लेकर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसा।

कोकराझार में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन, इस समझौते में बहुत सकारात्मक भूमिका निभाने वाले All Bodo Students Union, National Democratic Front of Bodoland से जुड़े सभी युवा साथियों, BTC के चीफ श्री हगरामा माहीलारे और असम सरकार की प्रतिबद्धता को अभिनंदन करने का है।

बता दें कि सरकार ने 27 जनवरी को नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के चार धड़ों, ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन और एक नागरिक संस्था के साथ बोडो समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इसका उद्देश्य असम के बोडो बहुल क्षेत्रों में दीर्घकालिक शांति लाना है। 

एबीएसयू नेताओं ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए कोकराझार में उनके 10,000 से अधिक स्वयंसेवक एकत्रित हो गए हैं। इस रैली को ‘विजय उत्सव’ का नाम दिया गया है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बोडोलैंड क्षेत्रीय इलाका जिला (बीटीएडी) के चार जिलों कोकराझार, उदलगुड़ी, बक्सा और चिरांग में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

यहां देखें पीएम मोदी का भाषण

Web Title: PM Narendra Modi addresses a public about Bodo Peace Accord in Kokrajhar Assam live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे