बीजेपी संकल्प पत्र: पीएम मोदी ने दिया नारा- वन मिशन, वन डायरेक्शन

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 8, 2019 13:16 IST2019-04-08T13:16:09+5:302019-04-08T13:16:20+5:30

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया। बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किये हैं।

PM naredra modi says One Mission, One Direction over bjp manifesto 2019 | बीजेपी संकल्प पत्र: पीएम मोदी ने दिया नारा- वन मिशन, वन डायरेक्शन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है।पीएम मोदी ने कहा, अपने इस कार्यकाल में हमने सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शासन चलाया। 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र के जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोला कि बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में जन के मन की बात के मूलभूत बातों को संकल्प पत्र में शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने कहा, हमारा एक ही नारा है, वन मिशन, वन डायरेक्शन। 

पीएम मोदी ने कहा,  घोषणा पत्र में तीन प्रमुख बातें शामिल है, राष्ट्रवाद प्रेरणा, अंत्योदय दर्शन और सुशासन हमारा मंत्र है। उन्होंने ये भी कहा, 2022 में आजादी के 75 साल होंगे, हम महापुरुषों के ये सपने को पूरा करेंगे। पीएम मोदी ने 75 वर्ष 75 संकल्प, 75 कदम निश्चित किए हैं। 


पीएम मोदी ने कहा, अपने इस कार्यकाल में हमने सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शासन चलाया। अब उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम क्या कर सकते हैं, वो संकल्प पत्र में लेकर आए हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, 2014-19 हमारे सारे कामों को देखा जाए तो हमारे सभी कामों की रचना के मूल में सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को बल दिया गया है।

पीएम मोदी ने कहा, आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। इसलिए हम एक अलग 'जल शक्ति मंत्रालय' बनाएंगे। 

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार(8 अप्रैल) को अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया। बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किये हैं। बीजेपी ने कहा है कि सत्ता में आने पर वह भव्य राम मंदिर बनाने को लेकर अपनी कोशिश जारी रखेगी और चाहेगी कि इस पर सहमति बने। साथ ही बीजेपी ने यह भी कहा कि आतंक पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Web Title: PM naredra modi says One Mission, One Direction over bjp manifesto 2019