विंग कमांडर की वापसी के पहले पीएम मोदी ने कहा, देश के हर नागरिक को अभिनंदन पर गर्व है
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 1, 2019 15:47 IST2019-03-01T15:47:37+5:302019-03-01T15:47:37+5:30
भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर आईएएफ पायलट की तत्काल रिहाई की मांग की थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी)
भारत के साथ बातचीत शुरू करने की दिशा में ‘पहला कदम’ उठाते हुए पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार (एक मार्च) को रिहा करने की पूरी तैयारी कर ली है। खबरों के मुताबिक आज शाम तक विंग कमांडर अभिनंदन भारत आ जाएंगे। अभिनंदन के वापस आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन पर पूरे देश को गर्व है। मुझे गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री तमिलनाडु से हैं और विंग कमांडर अभिनंदन भी तमिलनाडु से हैं।' पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी से संबोधित करते वक्त ये बात कह। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर कहा, वो बहुत बहादूर हैं और देश को उनपर गर्व है।
पीएम मोदी ने कहा, पीएम-किसान योजना के तहत 1.1 करोड़ से ज्यादा किसानों को उनकी पहली किस्त मिल चुकी है। पीएम मोदी ने कहा, आईसीएफ चेन्नई में निर्मित तेजस एक्सप्रेस ‘मेक इन इंडिया’ का महत्वपूर्ण उदाहरण है।
पीएम मोदी ने कहा, 26/11 हुआ, भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद की लेकिन कुछ नहीं हुआ। उरी हुई और आपने देखा कि हमारे बहादुर लोगों ने उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक कर क्या किया। पुलवामा हुआ और आपने देखा कि हमारे बहादुर लोगों ने क्या किया। मैं उन सभी को सलाम करता हूं जो राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। उनकी सतर्कता हमारे देश को सुरक्षित रखती है।
26/11 happened, India expected action against terrorists but nothing happened.
— BJP (@BJP4India) March 1, 2019
Uri happened and you saw what our brave men did.
Pulwama happened and you saw what our brave men did.
I salute all those who are serving the nation. Their vigilance keeps our nation secure : PM Modi
कैसे पाकिस्तान पहुंचा विंग कमांडर अभिनंदन
भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर आईएएफ पायलट की तत्काल रिहाई की मांग की थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए पायलट को शुक्रवार को रिहा करने की घोषणा की थी। सरकार ने कहा था कि सुरक्षा कारणों के चलते पायलट को भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने का समय या स्थान नहीं बताया गया है। वहीं कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि लाहौर में वाघा सीमा के पास पायलट को भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के हवाले किया जाएगा।
तीनों सेना की प्रेसवार्ता में कही गई ये बातें
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर तीनों सेनाओं ने 28 फरवरी को प्रेसवार्ता की है। आर्मी से मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह बहल, एयरफोर्स से एजीएम आरजीके कपूर, नेवी से रियर एडमिरल दलबीर सिंह गुजराल प्रेस ब्रीफ किया। सेना की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान जब-तक आतंकवाद का साथ देगा हमने जवाब देते रहेंगे। पाकिस्तान के झूठे दावे के खिलाफ सबूत भी पेश किए गए हैं।
सेना ने प्रेसवार्ता में कहा, हमारे पास बालाकोट को लेकर सबूत है। जो हमारे टारगेट में था, जो हम हासिल करना चाहते थे, हमने किया। सेना ने पाकिस्तानी एफ 16 विमान से दागी गई मिसाइल के टुकड़े भी सबूत के तौर पर पेश किए थे।
सेना की ओर से यह भी कहा गया है कि 14 फरवरी के बाद से सीजफायर का उल्लंघन बढ़ा है। दो दिनों में 35 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। 14 फरवरी को जैश की ओर से पुलवामा में आतंकी हमला करवाया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।