'दो गज दूरी, कोरोना से लोहा ले रहा है भारत', पढ़ें पीएम मोदी के सरपंचों के संबोधन की 10 बड़ी बातें

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 24, 2020 12:00 IST2020-04-24T12:00:15+5:302020-04-24T12:00:15+5:30

24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है।

PM Naredra Modi address to panchayats "Do gaj doori" here is Highlights top 10 | 'दो गज दूरी, कोरोना से लोहा ले रहा है भारत', पढ़ें पीएम मोदी के सरपंचों के संबोधन की 10 बड़ी बातें

तस्वीर स्त्रोत- BJP ट्विटर हैंडल (पीएम नरेंद्र मोदी)

Highlights पीएम मोदी ने कहा, एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं। अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका हैपीएम मोदी ने कहा, आप सभी ने दुनिया को मंत्र दिया है-‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’का।

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम पंचायत के सदस्यों को को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। पीएम मोदी ने कहा, कोविड-19 ने हमें आत्म-निर्भर बनने का सबसे बड़ा सबक सिखाया है। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना संकट ने अपना सबसे बड़ा संदेश, अपना सबसे बड़ा सबक हमें दिया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा, आपके सच्चे शिक्षा का संकट के समय ही पता चलता है। आपकी परीक्षा सही मायने में उस वक्त ही होती है।आइए जानें संबोधन की 10 बड़ी बातें... 

1. पीएम मोदी ने कहा, आप सभी ने दुनिया को मंत्र दिया है-‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’का। इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है। 

2. पीएम मोदी ने कहा,  देश पर कोरोना नाम का इतना बड़ा संकट आया, इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई, लेकिन इन 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच, अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाय, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है। 

3. पीएम मोदी ने कहा, ये सही है कि रुकावटें आ रही हैं, परेशानी हो रही है, लेकिन संकल्प का सामर्थ्य दिखाते हुए, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए, नए-नए तरीके खोजते हुए, देश को बचाने का और देश को आगे बढ़ाने का काम भी निरंतर जारी है।

4. पीएम मोदी ने कहा, इस कोरोना संकट ने दिखा दिया है कि देश के गांवों में रहने वाले लोग, इस दौरान उन्होंने अपने संस्कारों-अपनी परंपराओं की शिक्षा के दर्शन कराए हैं। 

5. पीएम मोदी ने कहा, एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं। अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है। 

6. पीएम मोदी ने कहा, गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने, जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर, और इसी तरह पूरा देश कैसे आत्मनिर्भर बने, अब ये बहुत आवश्यक हो गया है। 

7. पीएम मोदी ने कहा, गांवों से जो अपडेट आ रहा है, वो बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है। 

8. पीएम मोदी ने कहा, गांव वालों का ही प्रयास है कि आज दुनिया में चर्चा हो रही है कि कोरोना को भारत ने किस तरह जवाब दिया है।

9. पीएम मोदी ने कहा, स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे। इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। इससे शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लॉन ले सकेंगे। 

10.पीएम मोदी ने कहा, आज लॉन्च हुए ऐप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी होगी। इसके माध्यम से पार्दशिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी। 
 

Web Title: PM Naredra Modi address to panchayats "Do gaj doori" here is Highlights top 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे