पीएम मोदी के शपथग्रहण में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार भी होंगे शामिल

By पल्लवी कुमारी | Published: May 30, 2019 03:19 PM2019-05-30T15:19:42+5:302019-05-30T15:19:42+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

PM Modi's swearing oath ceremony: Pulwama martyr’s kin to be among guests | पीएम मोदी के शपथग्रहण में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार भी होंगे शामिल

पीएम मोदी के शपथग्रहण में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार भी होंगे शामिल

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए। नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। नरेन्द्र मोदी 30 मई की शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए आज (30 मई) शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के शपथग्रहण समारोह के लिए आठ हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। 

अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, पुलवामा हादसे में शहीद हुए जवान सुदीप बिश्वास की मां ममता बिश्वास दिल्ली 29 मई की रात दिल्ली आईं। सुदीप बिश्वास शहीद हुए 40 जवानों में से एक थे।  27 वर्षीय कांस्टेबल सुदीप बिश्वास के पिता भी दिल्ली आना चाहते थे लेकिन उनकी तबीयत सही नहीं थी। 

इसके अलावा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के शहीद सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों ने कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने का कोई निमंत्रण नहीं मिला है।

14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

Web Title: PM Modi's swearing oath ceremony: Pulwama martyr’s kin to be among guests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे