विपक्षी एकता पर पीएम मोदी का प्रहार, कहा- 'जिनके दामन दागदार हैं वो एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 7, 2023 01:14 PM2023-07-07T13:14:55+5:302023-07-07T13:17:18+5:30

छत्तीसगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी विपक्ष की साल 2024 के चुनावों को लेकर एकजुट होने की कोशिशों को लेकर बरसे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिनके दामन दागदार हैं वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करना से वे मोदी को डरा लेंगे।

PM Modi's attack on opposition unity said Those who are stained are trying to come together in Chhattisgarh | विपक्षी एकता पर पीएम मोदी का प्रहार, कहा- 'जिनके दामन दागदार हैं वो एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं'

पीएम मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ को दी विकास परियोजनाओं की सौगात

Highlightsपीएम मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ को दी विकास परियोजनाओं की सौगातकहा- कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह हैकहा- छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है

रायपुरः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। यहां  पीएम मोदी ने शुक्रवार को रायपुर में लगभग 7,600 करोड़ रुपए की लागत वाली 8 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया और कांग्रेस पर जम कर बरसे। पीएम ने कहा कि कांग्रेसछत्तीसगढ़ का इस्तेमाल एटीएम की तरह करती है। 

 प्रधानमंत्री मोदी ने यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन और एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड का लोकार्पण किया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी विपक्ष की साल 2024 के चुनावों को लेकर एकजुट होने की कोशिशों को लेकर भी बरसे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिनके दामन दागदार हैं वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करना से वे मोदी को डरा लेंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा,  "मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं और वे मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं इनकी नाराजगी ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है। कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां पर कोयला माफिया, रेत माफिया, भूमि माफिया, न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है इसलिए आज एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बदली जाएगी।"

विकास परियोजनाओं के सामाजिक महत्व का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, "आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और बहुत बड़ा लाभ है, जिस पर उतनी चर्चा नहीं होती। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है। 9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है। इनमें से अधिकतर जनजातीय और नक्सल हिंसा से प्रभावित गांव हैं।"

Web Title: PM Modi's attack on opposition unity said Those who are stained are trying to come together in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे