ठळक मुद्देपीएम मोदी ने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की। इसके साथ ही मोदी ने चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में भारत के सहयोग की पेशकश की। वहीं मोदी ने हुबेई प्रांत से भारतीयों को लाने में मदद के लिए चीन की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से चीन में 811 लोगों की मौतें हुई हैं और यह वायरस 25 से अधिक देशों में फैल गया है। इसकी वजह से एशिया के सबसे बड़े विमानन एवं रक्षा कार्यक्रम ‘सिंगापुर एयर शो’ से अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन और 12 चीनी कंपनियों सहित 70 से अधिक कंपनियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।