हिमाचल सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित रैली में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी: भाजपा नेता

By भाषा | Updated: December 21, 2021 01:06 IST2021-12-21T01:06:40+5:302021-12-21T01:06:40+5:30

PM Modi will attend the rally organized to mark the completion of 4 years of Himachal government: BJP leaders | हिमाचल सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित रैली में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी: भाजपा नेता

हिमाचल सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित रैली में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी: भाजपा नेता

शिमला, 20 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर 27 दिसंबर को मंडी में एक जनसभा में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दावा किया कि रैली में हिमाचल प्रदेश के सभी हिस्सों से एक लाख लोग शामिल होंगे।

दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री 27 दिसंबर को अपनी दो घंटे की यात्रा के दौरान 11,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

हाल के उपचुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा की हार के बाद मोदी का मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी का प्रस्तावित दौरा महत्वपूर्ण है। अक्टूबर में हुए उपचुनाव में भाजपा मंडी लोकसभा और सभी तीन विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की, जुब्बल-कोटखाई पर हार गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi will attend the rally organized to mark the completion of 4 years of Himachal government: BJP leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे