प्रधानमंत्री मोदी 19 दिसंबर को गोवा का दौरा करेंगे

By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:33 IST2021-12-08T19:33:17+5:302021-12-08T19:33:17+5:30

PM Modi to visit Goa on 19th December | प्रधानमंत्री मोदी 19 दिसंबर को गोवा का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 19 दिसंबर को गोवा का दौरा करेंगे

पणजी, आठ दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर गोवा आयेंगे और इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

राज्य के औपनिवेशिक पुर्तगाली शासन से मुक्त होने के मौके पर 19 दिसंबर को 'गोवा मुक्ति दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह गोवा पहुंचेंगे और यहां आजाद मैदान में मुक्ति संग्राम के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

सावंत ने बताया कि प्रधानमंत्री बाद में पणजी के निकट स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to visit Goa on 19th December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे