चुनाव से पहले पीएम मोदी का राजस्थान और एमपी की जनता को तोहफा, ₹26,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

By रुस्तम राणा | Published: October 1, 2023 05:00 PM2023-10-01T17:00:33+5:302023-10-01T17:06:26+5:30

पीएमओ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को राजस्थान में लगभग ₹7,000 करोड़ और मध्य प्रदेश में ₹19,260 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

PM Modi to inaugurate projects worth over ₹26,000 crore in Rajasthan and MP ahead of polls | चुनाव से पहले पीएम मोदी का राजस्थान और एमपी की जनता को तोहफा, ₹26,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

चुनाव से पहले पीएम मोदी का राजस्थान और एमपी की जनता को तोहफा, ₹26,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

HighlightsPM मोदी 2 अक्टूबर को राजस्थान में लगभग ₹7,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगेमध्य प्रदेश में इसी दिन वह ₹19,260 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है

नई दिल्ली: इस साल के अंत में दोनों राज्यों में चुनाव से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को राजस्थान में लगभग ₹7,000 करोड़ और मध्य प्रदेश में ₹19,260 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें राजस्थान में मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन शामिल है, जिसकी लागत ₹4,500 करोड़ है, और दारा-झालावाड़-टेंडर खंड पर एनएच-12 (नया NH-52) पर एक चार-लेन सड़क, जिसका निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, इसकी लागत ₹1,480 करोड़ से अधिक है।

मोदी दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे लगभग ₹11,895 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है, और ₹1,880 करोड़ से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "यह सुनिश्चित करना कि हर किसी के पास अपना घर हो, प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है। इस दृष्टिकोण के अनुरूप, पीएमएवाई - ग्रामीण के तहत निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री (ग्वालियर में) द्वारा शुरू किया जाएगा। वह लगभग ₹140 करोड़ की लागत से पीएमएवाई-शहरी के तहत निर्मित घरों को भी समर्पित करेंगे।"

बयान में यह भी कहा गया है, "प्रधानमंत्री ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा।" मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला भी रखेंगे। इन्हें ₹150 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस साल के अंत तक दोनों ही राज्यों में चुनाव होने हैं। जहां वर्तमान एमपी में भाजपा की सरकार है तो वहीं राजस्थान कांग्रेस की झोली में है। एमपी-राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।  


 

Web Title: PM Modi to inaugurate projects worth over ₹26,000 crore in Rajasthan and MP ahead of polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे