झज्जर में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

By भाषा | Updated: October 20, 2021 18:41 IST2021-10-20T18:41:55+5:302021-10-20T18:41:55+5:30

PM Modi to inaugurate Infosys Foundation Vishram Sadan in Jhajjar | झज्जर में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

झज्जर में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को एम्स-नयी दिल्ली के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे।

इंफोसिस फाउंडेशन ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत 806 बिस्तरों वाले विश्राम सदन का निर्माण किया है।

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि इसका उद्देश्य कैंसर रोगियों के परिचारकों को वातानुकूलित आवास प्रदान करना है, जिन्हें अक्सर लंबी अवधि के लिए अस्पतालों में रहना पड़ता है।

लगभग 93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह सदन अस्पताल और एनसीआई के ओपीडी ब्लॉक के करीब स्थित है।

पीएमओ ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to inaugurate Infosys Foundation Vishram Sadan in Jhajjar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे