प्रधानमंत्री मोदी 18 सितंबर को सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

By भाषा | Published: September 16, 2021 10:22 PM2021-09-16T22:22:15+5:302021-09-16T22:22:15+5:30

PM Modi to hold review meeting with secretaries on September 18 | प्रधानमंत्री मोदी 18 सितंबर को सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री मोदी 18 सितंबर को सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

नयी दिल्ली, 16 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। यह जानकारी बृहस्पतिवार को सूत्रों ने दी।

पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुए ‘‘चिंतन शिविर’’ के बाद प्रधानमंत्री ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है।

सूत्रों ने बताया कि 18 सितंबर को सचिवों के साथ होने वाली बैठक शाम में होगी। बैठक के एजेंडे के बारे में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं आई है।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों के जीवन के साथ ही अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को कम करने के लिए सरकार लगातार कुछ न कुछ कदम उठा रही है। अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए भी सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं।

इस साल जुलाई महीने में प्रधानमंत्री ने अपनी मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल किया था। यह कदम अगले साल सात राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए उठाया गया था। जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं।

गत 14 सितंबर को हुए चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया था कि सादा जीवन ही जिंदगी की राह है। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा था कि वह अपने सहयोगियों की सर्वश्रेष्ठ चीजों को अपनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to hold review meeting with secretaries on September 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे