पीएम मोदी आज देश के किसानों को 35 किस्म की फसलें करेंगे समर्पित, किसानों से करेंगे संवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2021 09:38 AM2021-09-28T09:38:32+5:302021-09-28T09:42:54+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण कृषि प्रोग्राम में देश के किसानों को 35 प्रकार की विशेष फसलों की सौगात देंगे। इसके साथ ही वे रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नव निर्मित कैंपस का उद्घाटन करेंगे।

pm modi to dedicate 35 crop varieties with special traits to the nation today | पीएम मोदी आज देश के किसानों को 35 किस्म की फसलें करेंगे समर्पित, किसानों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के किसानों को 35 विशेष किस्म की फसलों की सौगात देने वाले हैं। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है। पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नव निर्मित कैंपस का उद्घाटन करेंगे। फसलों की ये विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने विकसित की हैं। इन फसलों का उद्देश्य न केवल पैदावार बढ़ाने बल्कि जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटना है। 

पीएम मोदी ने कहा मैं मेहनती किसानों से बात करने के लिए उत्सुक हूं 

पीएम मोदी आज देश के कृषि विश्वविद्यालयों को हरित परिसर पुरस्कार प्रदान करेंगे। पीएम मोदी उन किसानों से भी संवाद करेंगे जिन्होंने कृषि में नई तकनीक का इस्तेमाल किया है। भारतीय प्रधानमंत्री अपने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से बताया कि यह प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा कि जलवायु परिवर्तन और कुपोषण को कम करने के लिए विशेष गुणों वाली फसलों की किस्मों को आईसीएआर द्वारा विकसित किया गया है। मैं मेहनती किसानों के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।

विशेष गुणों वाली फसलों को किया गया है विकसित

बताया जा रहा है कि इन फसलों में चने की ऐसी एक फसल भी होगी जो आसानी से सूखे की मार झेल सकती है। इसके अलावा पैदावार बढ़ाने के लिए और रोग प्रतिरोधी वाली अरहर और चावल की किस्म को विकसित किया गया है। इसके अलावा बाजरा, मक्का, कुट्टू जैसी फसलों की अलग वैरायटी भी शामिल हैं।

बदलते मौसम और मानसून की अनिश्चतता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ये सौगात आने वाले दिनों में देश को खाद्यान्न संकट से बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
 

Web Title: pm modi to dedicate 35 crop varieties with special traits to the nation today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे