पीएम मोदी की अध्यक्षता में रविवार को होगी नीति आयोग की अहम बैठक, जानें खास बातें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 15, 2018 18:23 IST2018-06-15T18:23:55+5:302018-06-15T18:23:55+5:30
एएनआई के मुताबिक पूरे दिन चलने वाली इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, केंद्र-शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में रविवार को होगी नीति आयोग की अहम बैठक, जानें खास बातें
नई दिल्ली, 15 जूनः नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रविवार (17 जून) को होने वाली इस बैठक में किसानों की दोगुना आय, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष जैसी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। माना जा रहा है कि इसके अलावा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह मनाने पर भी चर्चा होगी।
एएनआई के मुताबिक पूरे दिन चलने वाली इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, केंद्र-शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
PM Narendra Modi will chair the fourth meeting of Governing Council of NITI Aayog at Rashtrapati Bhawan on 17 June. The day-long meeting will be attended by Union Ministers, Chief Ministers, Lieutenant Governors of Union Territories & senior officials from Government of India.
— ANI (@ANI) June 15, 2018
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने नीति आयोग को प्रार्थना पत्र लिखकर गर्वनिंग काउंसिल की बैठक की तारीख स्थगित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि 18 जून को ईद मनानी है। नायडू के प्रार्थना पत्र को नीति आयोग ने खारिज कर दिया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।