प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

By भाषा | Updated: December 16, 2021 11:39 IST2021-12-16T11:39:52+5:302021-12-16T11:39:52+5:30

PM Modi to address All India Mayors Conference on Friday | प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसे संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सम्मेलन की थीम ‘‘नया शहरी भारत’’(न्यू अर्बन इंडिया) है और इसमें विभिन्न राज्यों के महापौर भाग लेंगे।

पीएमओ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जीवन की सुगमता सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री का हमेशा से प्रयास रहा है और इसी के मद्देनजर छिन्न-भिन्न शहरी अवसंरचनाओं और सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए कई योजनाओं और पहलों की शुरुआत की गई।

बयान में पीएमओ ने कहा कि इस कड़ी में उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान दिया गया है और इस का नतीजा वहां के शहरी परिदृश्य में व्यापक परिवर्तन के रूप में देखने को मिला है।

पीएमओ के मुताबिक, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों तथा विकास कार्यों की झलक बताने के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। 17 दिसंबर को इसका उद्घाटन होगा और फिर 18 तथा 19 दिसंबर को इसे आम लोगों के लिए खोला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to address All India Mayors Conference on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे