Coronavirus Outbreaks: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 महीने का वेतन किया दान, पीएम मोदी ने कहा 'धन्यवाद'
By भाषा | Updated: March 29, 2020 17:01 IST2020-03-29T17:01:15+5:302020-03-29T17:01:15+5:30
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री आपात स्थिति नागरिक सहायता एवं राहत कोष के गठन की घोषणा की थी जिसमें लोग दान कर सकते हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद कर सकते हैं।

Coronavirus Outbreaks: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 महीने का वेतन किया दान, पीएम मोदी ने कहा 'धन्यवाद'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ‘पीएम केयर्स फंड’ में एक महीने की अपनी तनख्वाह देने का वादा करने पर धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय राष्ट्रपति जी आपको धन्यवाद। राष्ट्रपति जी राष्ट्र की अगुवाई कर रहे हैं और उसे प्रेरित कर रहे हैं।’’
Thank you, Honourable President.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2020
Rashtrapati Ji is leading the way and inspiring the nation. #IndiaFightsCoronahttps://t.co/QCiERMuFBW
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया था कि राष्ट्रपति कोविंद राष्ट्र को कोविड-19 के इस संकट से उबरने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में एक महीने की अपनी तनख्वाह देने का वादा करते हैं।
ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ वह सभी नागरिकों से कोविड-19 को पराजित करने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में उदारता से दान करने की अपील करते हैं। ’’
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कोरोना संकट से उबरने के राष्ट्रीय प्रयासों में सहायता प्रदान करने के लिए PM-CARES फंड में अपने एक महीने के वेतन का योगदान करने का संकल्प किया है। उन्होंने सभी देशवासियों से भी अपील की है कि PM-CARES फंड में उदारता से योगदान करने के लिए आगे आएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 29, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री आपात स्थिति नागरिक सहायता एवं राहत कोष के गठन की घोषणा की थी जिसमें लोग दान कर सकते हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ अपने साथी भारतीयों से मेरी अपील है कि वे पीएम केयर्स में उदारता पूर्वक योगदान करें। आने वाले समय में यदि कोई ऐसी विषम परिस्थति पैदा होती है तो उसमें भी यह कोष काम आएगा। ’’