Coronavirus Outbreaks: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 महीने का वेतन किया दान, पीएम मोदी ने कहा 'धन्यवाद'

By भाषा | Updated: March 29, 2020 17:01 IST2020-03-29T17:01:15+5:302020-03-29T17:01:15+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री आपात स्थिति नागरिक सहायता एवं राहत कोष के गठन की घोषणा की थी जिसमें लोग दान कर सकते हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद कर सकते हैं।

PM Modi Thanks President Kovind for Pledging Month's Salary to PM-CARES Fund to Fight Covid-19 | Coronavirus Outbreaks: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 महीने का वेतन किया दान, पीएम मोदी ने कहा 'धन्यवाद'

Coronavirus Outbreaks: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 महीने का वेतन किया दान, पीएम मोदी ने कहा 'धन्यवाद'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ‘पीएम केयर्स फंड’ में एक महीने की अपनी तनख्वाह देने का वादा करने पर धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय राष्ट्रपति जी आपको धन्यवाद। राष्ट्रपति जी राष्ट्र की अगुवाई कर रहे हैं और उसे प्रेरित कर रहे हैं।’’

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया था कि राष्ट्रपति कोविंद राष्ट्र को कोविड-19 के इस संकट से उबरने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में एक महीने की अपनी तनख्वाह देने का वादा करते हैं।

ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ वह सभी नागरिकों से कोविड-19 को पराजित करने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में उदारता से दान करने की अपील करते हैं। ’’

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री आपात स्थिति नागरिक सहायता एवं राहत कोष के गठन की घोषणा की थी जिसमें लोग दान कर सकते हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ अपने साथी भारतीयों से मेरी अपील है कि वे पीएम केयर्स में उदारता पूर्वक योगदान करें। आने वाले समय में यदि कोई ऐसी विषम परिस्थति पैदा होती है तो उसमें भी यह कोष काम आएगा। ’’

Web Title: PM Modi Thanks President Kovind for Pledging Month's Salary to PM-CARES Fund to Fight Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे