ईरान-अमेरिका तनाव के बीच PM मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, कहा- मजबूती से बढ़े हैं दोनों देशों के रिश्ते
By स्वाति सिंह | Updated: January 7, 2020 08:49 IST2020-01-07T08:47:52+5:302020-01-07T08:49:37+5:30
पीएमओ की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को नए साल की बधाई दी। पीएम मोदी ने नए साल में प्रेजिडेंट ट्रंप, उनके परिवार और अमेरिकी नागरिकों के स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से मंगलवार को यह वक्तव्य जारी किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत कर नए साल की बधाई दी। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से मंगलवार को यह वक्तव्य जारी किया गया।
पीएमओ की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को नए साल की बधाई दी। पीएम मोदी ने नए साल में प्रेजिडेंट ट्रंप, उनके परिवार और अमेरिकी नागरिकों के स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध पिछले कुछ वक्त में मजबूत हुए हैं।'
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध ताकत से ताकत बन गए हैं। पीएम ने पिछले वर्ष में रणनीतिक साझेदारी को गहरा बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
राष्ट्रपति ट्रंप ने भी नववर्ष में भारत के लोगों की समृद्धि और प्रगति की कामना की। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में संबंधों में उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए अपनी तत्परता को दोहराया।PMO: President Trump wished the people of India prosperity and progress in the New Year. He expressed satisfaction at the achievements in the relationship in the last few years and reiterated his readiness for further deepening bilateral cooperation. (file pic) pic.twitter.com/tfnRbRIrhp
— ANI (@ANI) January 7, 2020