प्रधानमंत्री मोदी मनरेगा के लिए समय से धन आवंटन सुनिश्चित करें : पटनायक
By भाषा | Updated: November 1, 2021 21:50 IST2021-11-01T21:50:58+5:302021-11-01T21:50:58+5:30

प्रधानमंत्री मोदी मनरेगा के लिए समय से धन आवंटन सुनिश्चित करें : पटनायक
भुवनेश्वर, एक नवंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह मनरेगा योजना के तहत वेतन और अन्य अव्ययों के लिए समय से धन का आवंटन सुनिश्चित करें और साथ ही राज्य में 25 करोड़ श्रम दिवस के लिए वर्ष 2021-22 के श्रम बजट में वृद्धि करें।
मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से यह अनुरोध किया और कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधियों में आई कमी से बड़ी संख्या में लौटे प्रवासी मजदूरों की समस्या को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि प्रवासियों के वापस लौटने की वजह से मनरेगा के तहत दिहाड़ी मजदूरी की मांग बढ़ गई है और इसलिए ओडिशा के श्रम बजट में वृद्धि करने की जरूरत है।
पटनायक ने महामारी के बाद ग्रामीण इलाकों में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उठाए गए कदमों पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ मैं आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं कि ओडिशा के 1,088.72 करोड़ रुपये- 377.81 करोड़ मजदूरी के मद में और 710.81 करोड़ अन्य अव्ययों के मद में - का भुगतान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) के तहत लंबित है।’’
उन्होंने प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और ग्रामीण विकास मंत्रालय को समय से योजना के तहत मजदूरी और अन्य मदों के लिए कोष जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।