पीएम मोदी की पंजाब में फंसी कार के पास नारे लगाते दिखे बीजेपी के समर्थक, किसान संगठन ने साझा किया वीडियो, वायरल

By अनिल शर्मा | Published: January 7, 2022 03:28 PM2022-01-07T15:28:42+5:302022-01-07T15:57:55+5:30

किसान संगठन द्वारा जारी वीडियो में फ्लाइओवर पर पीएम मोदी की कार रुकी हुई है और बगल की सड़क पर उनके समर्थ बीजेपी का झंडा लिए नारेबाजी कर रहे हैं

pm modi security breach bjp supporters were seen shouting slogans near modi car stuck in punjab kisan morcha shared video viral | पीएम मोदी की पंजाब में फंसी कार के पास नारे लगाते दिखे बीजेपी के समर्थक, किसान संगठन ने साझा किया वीडियो, वायरल

पीएम मोदी की पंजाब में फंसी कार के पास नारे लगाते दिखे बीजेपी के समर्थक, किसान संगठन ने साझा किया वीडियो, वायरल

Highlightsकिसान एकता मोर्चा ने पीएम मोदी की पंजाब में फंसी कार से जुड़ा वीडियो ट्वीट किया हैवीडियो में पीएम मोदी की कार के पास बीजेपी समर्थक पार्टी का झंडा लिए जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैंकिसान मोर्चा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि पीएम मोदी किसानों पर सवाल कैसे खड़े कर सकते हैं

पंजाबः पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में हो रहे बयानबाजियों के बीच किसान एकता मोर्चा ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पंजाब में फंसी पीएम मोदी की कार के पास बीजेपी के समर्थक पार्टी का झंडा लिए नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। 

बुधवार  को पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली करनेवाले थे लेकिन बीच में ही एक फ्लाइओवर पर उनका काफिला 15 से 20 मिनट तक रुका रहा क्योंकि वहां कुछ प्रदर्शकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी। बीजेपी इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक करार देते हुए कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही है। 

सुरक्षा चूक मामले को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बीजेपी नेताओं के लगातार निशाने पर बने हुए हैं। राज्य सरकार ने जांच टीम गठित की जिसको पंजाब बीजेपी अध्यक्ष ने नकार दिया। वहीं गृहमंत्रालय ने भी दो सदस्यों की जांच टीम गठित की। पंजाब सरकार पीएम के कार्यक्रम रद्द होने को लेकर खेद जताया और सुरक्षा चूक पर सफाई दी। किसान संगठन भी लगातार इसपर अपनी बात रख रहे हैं।

इस बीच किसान एकता मोर्चा ने वीडियो साझाकर बहस की दिशा को एक नया मोड़ दे दिया है। वीडियो साझा करते हुए किसान संगठन ने लिखा,  पीएम मोदी की गाड़ी के पास बीजेपी समर्थकों की साफ झलक। पीएम मोदी किसानों पर सवाल कैसे उठा सकते हैं?

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फ्लाइओवर पर पीएम मोदी की कार रुकी हुई है और बगल की सड़क पर उनके समर्थ बीजेपी का झंडा लिए नारेबाजी कर रहे हैं। बीजेपी समर्थक नरेंद्र भाई मोदी, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। 

गृह मंत्रालय ने सुरक्षा चूक को लेकर ट्वीट में लिखा था कि ''हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर पहले पीएम का काफ़िला एक फ़्लाईओवर पर पहुँचा तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी है। प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फँसे रहे. यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक थी।'

Web Title: pm modi security breach bjp supporters were seen shouting slogans near modi car stuck in punjab kisan morcha shared video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे