लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने क्यों कहा- 'फांसी की खबरों का तेजी से प्रचार करो'

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: August 15, 2018 09:05 IST2018-08-15T09:05:31+5:302018-08-15T09:05:31+5:30

मध्य प्रदेश औ राजस्‍थान में चुनाव होने हैं। पीएम मोदी ने इन राज्यों पर खास प्रकाश डालते हुए लाल किले के प्रचीर से ध्यान खींचा।

PM Modi say that 'spread the news of hanging fast' to Lal qila | लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने क्यों कहा- 'फांसी की खबरों का तेजी से प्रचार करो'

लाल किले के प्राचीर पर भाषण देते पीएम मोदी

नई दिल्ली, 15 अगस्तः 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को लाल किले के प्राचीर से भारत की 125 करोड़ जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फांसी की खबरों को तेजी से प्रचारित करने को कहा। पीएम मोदी ने कहा हम सब की यह जिम्मेदारी है कि फांसी की इन खबरों को हम सब को तेजी से प्रचारित करना चाहिए ताकि ऐसे मानसिकता के लोगों में भय आए। वह देश में हो रहे रेप की घटनाओं और उस पर अंकुश लगाने के बारे में बात कर रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान चौहान और राजस्‍थान की वसुंधरा राजे सरकार की ओर से कानून में किए बदलाव के चलते हाल ही में नाबालिगों से रेप पर दोषियों की सजा सुनाई गई है।

इसको बड़ी उपलब्धि बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों सरकारों ने मिसाल पेश किया है। उन्होंने कहा कि हमें इन फांसी की खबरों को बहुत तेजी से प्रचारित करना चाहिए।

असल में पीएम मोदी पर देशभर में हो रही रेप की घटनाओं पर चुप्पी साधने के आरोप हैं। विपक्ष लगातार उनको इस मामले पर घेरता है। हाल ही में दिए गए अपने साक्षात्कारों में उन्होंने इस मुद्दे पर बोला है। लेकिन उन्होंने पहली बार मध्य प्रदेश और राजस्‍थान का नाम लेकर यह बयान दिया।

उल्लेखनीय है कि हाल दिनों में मध्य प्रदेश और राजस्‍थान रेप की घटनाएं बढ़ी हैं। दूसरी तरफ दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव भी नजदकी हैं। ऐसे में विपक्ष दोनों राज्य सरकारों को तेजी घर रही थी। इसी बीच राज्य सरकारों ने निर्णायक फैसले लिए। अब पीएम मोदी का ठप्पा लग गया है।

Web Title: PM Modi say that 'spread the news of hanging fast' to Lal qila

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे