PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त, 10.09 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि की ट्रांसफर

By अनिल शर्मा | Updated: January 1, 2022 13:31 IST2022-01-01T13:27:09+5:302022-01-01T13:31:32+5:30

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

pm modi released 10th installment of kisan samman nidhi transfer of more than 20 thousand crores | PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त, 10.09 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि की ट्रांसफर

PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त, 10.09 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि की ट्रांसफर

Highlightsपीएम मोदी ने शनिवार को किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी कर दी है10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20 हजार से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की हैइस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 10.09 करोड़ किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत 20,900 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को यह राशि जारी की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। किसानों को यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है।

वर्चुअल कार्यक्रम में मोदी ने 351 कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया। इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा होगा। इस कार्यक्रम में नौ राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के मंत्री और कृषि संस्थानों के प्रतिनिधि भी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए। इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए साल 2022 के पहले दिन 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की गई है।

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएम-किसान कार्यक्रम सरकार के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के प्रयासों में मदद करने के लिए शुरू किया गया है। इससे पहले पीएम-किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में जारी की गई थी। आज जारी राशि के बाद अबतक इस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पीएम-किसान योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी। इसके तहत पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए जारी की गई थी।

Web Title: pm modi released 10th installment of kisan samman nidhi transfer of more than 20 thousand crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे