पाकिस्तान और बांग्लादेश में मां भारती की जिन संतानों पर अत्याचार हुआ है, उनके साथ खड़ी रहेगी हमारी सरकार: पीएम मोदी

By भाषा | Updated: February 3, 2019 16:53 IST2019-02-03T16:53:24+5:302019-02-03T16:53:24+5:30

जम्मू के विजयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मां भारती की कई संतानों ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश में अत्याचार का सामना किया है। हम उन लोगों के साथ खड़े रहेंगे जो एक वक्त भारत का हिस्सा थे, लेकिन 1947 में विभाजन की वजह से हमसे अलग हो गये थे।’’

PM MODI RALLY IN JAMMU, WILL provide ciitizenship to those who faced atrocities in Pakistan | पाकिस्तान और बांग्लादेश में मां भारती की जिन संतानों पर अत्याचार हुआ है, उनके साथ खड़ी रहेगी हमारी सरकार: पीएम मोदी

पाकिस्तान और बांग्लादेश में मां भारती की जिन संतानों पर अत्याचार हुआ है, उनके साथ खड़ी रहेगी हमारी सरकार: पीएम मोदी

नागरिकता (संशोधन) विधेयक की मजबूत वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार मां भारती की उन संतानों के साथ खड़ी रहेगी जिन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अत्याचार का सामना किया है।

जम्मू के विजयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मां भारती की कई संतानों ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश में अत्याचार का सामना किया है। हम उन लोगों के साथ खड़े रहेंगे जो एक वक्त भारत का हिस्सा थे, लेकिन 1947 में विभाजन की वजह से हमसे अलग हो गये थे।’’ 

विधेयक का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने हमारे भाइयों और बहनों की पीड़ा पर ध्यान नहीं दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम एक प्रतिबद्धता के साथ नागरिकता संशोधन विधेयक लाये हैं। अगर धर्म के आधार पर उनके साथ भेदभाव हुआ है तो देश उनके साथ खड़ा रहेगा।’’ 

मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उल्लेख करते हुए भी कांग्रेस पर निशाना साधा।

Web Title: PM MODI RALLY IN JAMMU, WILL provide ciitizenship to those who faced atrocities in Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे