PM Modi Rajasthan Visit: दुनिया और देश के दुश्मनों ने देख लिया जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या?, पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर किया हमला, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 22, 2025 12:59 IST2025-05-22T12:57:14+5:302025-05-22T12:59:23+5:30

PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 26,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया।

PM Modi Rajasthan Visit live PM Modi attacked Pakistan enemies world country seen what happens vermilion turns into gunpowder watch the video | PM Modi Rajasthan Visit: दुनिया और देश के दुश्मनों ने देख लिया जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या?, पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर किया हमला, देखें वीडियो

photo-lokmat

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई देता हूं। मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। आज दुनिया भी भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर हैरान है।

ृPM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर हमला किया। मोदी ने बीकानेर के पलाना (देशनोक) में कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। मैं देशवासियों से कहता हूं... जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है, ..जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, उनसे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। ये संयोग ही है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। वीरभूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है। अब इस बार जब Operation Sindoor हुआ, तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है।

   

22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर... बारुद बन जाता है... तो नतीजा क्या होता है। राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था।

वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी।

तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। 'विकास भी-विरासत भी' मंत्र का इन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों पर नजारा साफ-साफ दिखाई देता है।

Web Title: PM Modi Rajasthan Visit live PM Modi attacked Pakistan enemies world country seen what happens vermilion turns into gunpowder watch the video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे