PM Modi Rajasthan Visit: दुनिया और देश के दुश्मनों ने देख लिया जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या?, पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर किया हमला, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 22, 2025 12:59 IST2025-05-22T12:57:14+5:302025-05-22T12:59:23+5:30
PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 26,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया।

photo-lokmat
ृPM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर हमला किया। मोदी ने बीकानेर के पलाना (देशनोक) में कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। मैं देशवासियों से कहता हूं... जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है, ..जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, उनसे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। ये संयोग ही है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। वीरभूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है। अब इस बार जब Operation Sindoor हुआ, तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है।
LIVE: PM Shri @narendramodi lays foundation stone, inaugurates development works in Bikaner, Rajasthan. https://t.co/sSNNjhMF0o
— BJP (@BJP4India) May 22, 2025
#WATCH | Rajasthan | Addressing a public rally in Deshnoke, Bikaner, PM Modi says, "... 22 tareekh ke hamle ke jawab mein, humne 22 minutes mein aatankiyon ke 9 sabse bade thikane tabaah kar diye... Duniya aur desh ke dushmanon ne dekh liya ki jab sindoor Barood ban jata hai to… pic.twitter.com/Q1FSqGQ7jt— ANI (@ANI) May 22, 2025
#WATCH | Rajasthan | Addressing a public rally in Deshnoke, Bikaner, PM Modi says, "... On April 22, terrorists removed the Sindoor from the foreheads of our sisters after asking about their religion. The bullets were fired in Pahalgam, but 140 crore Indians felt the pain. 'Har… pic.twitter.com/lmEgGcy8lV— ANI (@ANI) May 22, 2025
22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर... बारुद बन जाता है... तो नतीजा क्या होता है। राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था।
वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी।
तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। 'विकास भी-विरासत भी' मंत्र का इन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों पर नजारा साफ-साफ दिखाई देता है।