डोनाल्ड ट्रंप के 'एयरपोर्ट टू स्टेडियम लाखों लोग करेंगे मेरा स्वागत' वाले बयान पर पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

By स्वाति सिंह | Updated: February 12, 2020 12:37 IST2020-02-12T12:32:15+5:302020-02-12T12:37:50+5:30

ट्रंप का यह पहला भारत का दौरा है जब वह साबरमती आश्रम जाएंगे। मंगलवार को ट्रंप ने मजाकिया लहजे में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका में आमतौर पर जितने लोगों को वह संबोधित करते हैं उन्हें अब उसकी ‘ज्यादा खुशी नहीं’ नहीं होगी। वहां संबोधन के दौरान 40 से 50 हजार के बीच लोग होते हैं।

PM Modi over Donald trump 'Airport to Stadium millions will welcome me' says'It is a great pleasure | डोनाल्ड ट्रंप के 'एयरपोर्ट टू स्टेडियम लाखों लोग करेंगे मेरा स्वागत' वाले बयान पर पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

ट्रंप अपनी आगामी भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत आएंगे। इस दौरान उनका मुख्य कार्यक्रम अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत आएंगे। इस दौरान उनका मुख्य कार्यक्रम अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगा। ट्रंप अपनी आगामी भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्सुक हैं। भारत यात्रा से जुड़े एक प्रश्न पर ट्रंप ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा 'अभी प्रधानमंत्री मोदी से बात की।'

उन्होंने मोदी के साथ हुई अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से उन्हें बताया है कि अहमदाबाद में उनके स्वागत के लिए लाखों लोग मौजूद होंगे। ट्रंप के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट किए। पीएम मोदी ने लिखा 'बेहद ख़ुशी है कि डोनाल्ड ट्रंप और  मेलिना ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर हैं। भारत हमारे सम्मानित अतिथियों का बेहद यादगार स्वागत करेगा। यह दौरा एक बहुत खास है। यह भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।'

साथ ही पीएम मोदी ने लिखा 'भारत और अमेरिका लोकतंत्र और बहुलवाद के लिए एक साझा प्रतिबद्धता साझा करते हैं। हमारे देश व्यापक रूप से कई मुद्दों पर सहयोग कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रों के बीच मजबूत दोस्ती न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छी तरह से उभरती है।'

बता दें कि ट्रंप का यह पहला भारत का दौरा है जब वह साबरमती आश्रम जाएंगे। मंगलवार को ट्रंप ने मजाकिया लहजे में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका में आमतौर पर जितने लोगों को वह संबोधित करते हैं उन्हें अब उसकी ‘ज्यादा खुशी नहीं’ नहीं होगी। वहां संबोधन के दौरान 40 से 50 हजार के बीच लोग होते हैं।

ट्रंप ने कहा,'उन्होंने (मोदी) कहा कि वहां लाखों की संख्या में लोग होंगे। मेरी समस्या केवल यह है कि उस रात वहां 40 अथवा 50 हजार लोग थे।।।मैं इससे बहुत खुश नहीं होने वाला।।।वहां हवाई अड्डे से नए स्टेडियम (अहमदाबाद में)तक 50 से 70 लाख होंगे।' ट्रंप ने कहा, 'आपको पता है कि वह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। वह (मोदी) इसका निर्माण करा रहे हैं। यह लगभग तैयार है और दुनिया में सबसे बड़ा है।' दोनों नेताओं का अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में संयुक्त संबोधन का कार्यक्रम है। 

भारत में डोनाल्ड ट्रंप का पहला दौरा 

इसके साथ ही ट्रंप ने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। ट्रंप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर 24 और 25 फरवरी को भारत आ रहे हैं। व्हाइट हाउस द्वारा ट्रंप की भारत यात्रा की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रपति ने अपने ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'वह (मोदी) बहुत भद्र पुरुष हैं और मैं भारत जाने को उत्सुक हूं। हम इस माह अंत में जाएंगे।'
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने संकेत दिए कि वह भारत के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के इच्छुक हैं।

 उन्होंने कहा, 'वे (भारतीय) कुछ करना चाहते हैं और हम देखेंगे।।।अगर हम कोई सही समझौता कर सके तो उसे करेंगे।'
वहीं अमेरिका में भारत के नवनियुक्त राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने से कहा कि ट्रंप की होने वाली यात्रा ट्रंप और मोदी के बीच  'मजबूत व्यक्तिगत घनिष्ठता को दर्शाती है।' संधू ने कहा,'यह संबंधों को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को भी दर्शाता है।’’ 

गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों में मोदी और ट्रंप के बीच मित्रवत संबंध रहे हैं 2019 में दोनों ने चार बार मुलाकात की थी। इसके अलावा इस वर्ष अब तक दोनों दो बार फोन पर बातचीत कर चुके हैं। भारत यात्रा से जुड़े एक प्रश्न पर ट्रंप ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा,‘‘ अभी प्रधानमंत्री मोदी से बात की। ’’ 
 

Web Title: PM Modi over Donald trump 'Airport to Stadium millions will welcome me' says'It is a great pleasure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे