फोटो: पीएम मोदी की मां ने भी किया मतदान, कुछ महिलाओं के साथ व्हीलचेयर पर पहुंची थीं वोटिंग सेंटर

By आजाद खान | Published: December 5, 2022 01:25 PM2022-12-05T13:25:02+5:302022-12-05T13:50:54+5:30

गांधीनगर में अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से अपील की है। उन्होंने कहा है कि ‘‘मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि अपने मतदाधिकार का उपयोग करें और पिछले ढाई दशक के विकास की यात्रा को आगे ले जाएं क्योंकि गुजरात का विकास सिर्फ हमारे राज्य तक ही सीमित नहीं है।’’

PM Modi mother heeraben modi voted also reached Raysan Primary School Gandhinagar voting center wheelchair photos | फोटो: पीएम मोदी की मां ने भी किया मतदान, कुछ महिलाओं के साथ व्हीलचेयर पर पहुंची थीं वोटिंग सेंटर

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने भी अपना वोट डाला है।वे वोट डालने के लिए कुछ महिलाओं के साथ व्हीलचेयर पर आईं थी। यही नहीं पीएम मोदी के भाई ने भी वोट डाला है और पीएम को लेकर बयान भी दिया है।

गुजरात चुनाव: गुजरात में अभी भी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। एक तरफ जहां भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने जहां वोट डाला है, वहीं पीएम मोदी के परिवार के लोगों ने भी वोट डाला है। 

पीएम मोदी के भाई सोमाभाई मोदी ने भी अपना वोट डाला है और इसके बाद उन्होंने पीएम को लेकर बयान भी दिया है। ऐसे में पीएम मोदी की मां ने भी वोट डाला है। उनके वोट डालने के कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। 

व्हीलचेयर पर वोट देने आईं हीराबेन मोदी

न्यूज ऐजेंसी द्वारा जारी किए गए फोटो में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी को वोट देते हुए देखा गया है। वे गांधीनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए व्हीलचेयर में आईं थी और उनके साथ कुछ महिलाएं भी थी।  

फोटो में यह देखा गया है कि व्हीलचेयर पर हीराबेन मोदी रायसन प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में आती है और फिर अपनी पर्ची लेती है। इसके बाद मतदान कर्मचारी की मदद से वह वोट देने वाले कक्ष में जाती है और वहां वे वोट देती है। ऐसे में वोट देने के बाद उन्हें हाथ जोड़े हुए देखा गया है। 

पीएम मोदी के भाई ने क्या कहा

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज अपने बड़े से मुलाकात की है। अहमदाबाद में हुए इस मुलाकात पर बोलते हुए सोमाभाई मोदी ने कहा, 'लोग उन कामों को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जिन्हें किया गया है, खासकर केंद्र ने 2014 के बाद जो किया। मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं। उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए।' 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, जब वे पीएम मोदी से मिले थे और यह बात कही थी तो उनका गला रूंध गया और आंखों में आंसू भर आई थी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी डाला है वोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान कर राज्य के ‘‘विकास मॉडल’’ को मजबूती प्रदान करें। 

संसद में गांधीनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह अपनी पत्नी सोनलबेन शाह, बेटे जय शाह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नारनपुरा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान के बाद पत्रकारों से चर्चा में शाह ने लोगों से अपने मत के जरिए गुजरात के ‘‘विकास मॉडल’’ को मजबूत करने की अपील की। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि अपने मतदाधिकार का उपयोग करें और पिछले ढाई दशक के विकास की यात्रा को आगे ले जाएं क्योंकि गुजरात का विकास सिर्फ हमारे राज्य तक ही सीमित नहीं है। गुजरात का विकास भारत के विकास का माध्यम है।’’ 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: PM Modi mother heeraben modi voted also reached Raysan Primary School Gandhinagar voting center wheelchair photos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे