केरल में शीर्ष ईसाई धर्मगुरुओं से मिले पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के सामने उठाया गया चर्च पर हो रहे हमलों का मुद्दा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 25, 2023 10:29 AM2023-04-25T10:29:17+5:302023-04-25T10:31:37+5:30

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान चर्च के आठ शीर्ष पादरियों ने देश भर में ईसाई पूजा स्थलों पर बढ़ते हमलों के बारे में प्रधानमंत्री के सामने अपनी चिंता जाहिर की। बैठक के बाद चर्च प्रमुखों से जुड़े सूत्रों ने कहा कि उन्होंने यह भी मांग की कि परिवर्तित ईसाईयों को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा दिया जाए।

PM Modi meets top Christian religious leaders in Kerala Raised the issue of attacks on church | केरल में शीर्ष ईसाई धर्मगुरुओं से मिले पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के सामने उठाया गया चर्च पर हो रहे हमलों का मुद्दा

पीएम मोदी ने केरल में रोड शो भी किया

Highlightsपीएम मोदी ने केरल में चर्च के नेताओं से मुलाकात कीईसाई धर्मगुरुओं ने चर्च पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठायाविधायिका में एंग्लो-इंडियन के लिए आरक्षण बहाल कराने की मांग भी की

तिरुवनन्तपुरम: केरल के दो दिवसीय दौरे पर गए पीएम मोदी ने सोमवार, 24 अप्रैल को विभिन्न चर्च के शीर्ष पादरियों से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान चर्च के आठ शीर्ष पादरियों ने देश भर में ईसाई पूजा स्थलों पर बढ़ते हमलों के बारे में प्रधानमंत्री के सामने अपनी चिंता जाहिर की। विभिन्न चर्च के शीर्ष पादरियों ने चर्च पर हो रहे हमलो को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की।

बैठक के बाद चर्च प्रमुखों से जुड़े सूत्रों ने कहा कि उन्होंने यह भी मांग की कि परिवर्तित ईसाईयों को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा दिया जाए। केरल में  पीएम के साथ बैठक ऐसे समय में हुई है जब बीजेपी राज्य में अल्पसंख्यकों, खासकर ईसाइयों पर नजर रखते हुए अपनी चुनावी रणनीति बना रही है। पिछले महीने नागालैंड, मेघालय सहित तीन पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन से उत्साहित प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन आने वाले समय में केरल में भी सरकार बनाएगी। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा गठबंधन को ईसाईयों के वोट भी मिले थे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के जरिए भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केरल में प्रभावशाली अल्पसंख्यक समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ईसाई धर्मगुरुओं ने प्रतिबंधों के कारण तटीय क्षेत्रों में मछुआरों के लिए घरों के निर्माण से संबंधित मुद्दे उठाए। चर्च के नेताओं ने यह भी मांग की कि विधायिका में एंग्लो-इंडियन के लिए आरक्षण बहाल किया जाए। उन्होंने राज्य में रबर किसानों की समस्याओं को भी उठाया। वेरापोली के आर्कबिशप जोसेफ कलाथिपरांबिल ने पीएम को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

बैठक के बाद चर्च के नेताओं ने पीएम के साथ हुई बातचीत पर संतोष जताया। ईसाई धर्मगुरुओं ने बताया कि पीएम के सामने हमने ई मुद्दे उठाए और उन्होंने हमें धैर्यपूर्वक सुना। पीएम ने हमसे कहा कि वह हमारे अनुरोधों पर अनुकूल रूप से विचार करेंगे। चर्च के नेताओं ने केरल को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आवंटित करने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। 

Web Title: PM Modi meets top Christian religious leaders in Kerala Raised the issue of attacks on church

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे