बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादित टिप्पणी की है। गुरुवार को कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर कालाबुरागी में चुनावी रैली के दौरान अपने भाषण में खड़गे ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को 'जहरीला साँप' बताया है। एएनआई ने ट्विटर पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह स्थानीय भाषा में कहते नजर आ रहे हैं कि पीएम मोदी 'जहरीले सांप' की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर गए।
वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने खड़गे के इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया 'जहरीला सांप'...सोनिया गांधी के 'मौत का सौदागर' से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नई गहराईयों में उतरती जा रही है। हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और इसे जानती है।
वहीं अपने विवादित बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र नहीं किया है। मैंने, भारतीय जनता पार्टी को सांप बताया है। गौरतलब है कि कर्नाटक में आगामी 10 मई को राज्य की विधानसभा के लिए चुनाव होंगे और 13 मई को मतगणना की जाएगी।